Delhi Politics: दिल्ली में रेखा गुप्ता के सीएम बनते और नई सरकार की गठन होने के साथ ही कमाल की राजनीति शुरू हो चुकी है। कल रेखा गुप्ता ने सीएम पद का शपथ लिया और शाम में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। इस पर आतिशी ने तंज कसा कि सीएम ने पहली बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर फैसला नहीं किया। अब आज आतिशी ने रेखा गुप्ता के एक बयान को तोड़-मरोड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश की है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने आतिशी की क्लास लगा दी और कहा कि जनता को मूर्ख नहीं समझें।
रेखा गुप्ता ने दिया था ये बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी कल से ही रेखा गुप्ता और बीजेपी की नई सरकार पर हमलावर हो रही थी कि आपने महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली योजना को लागू क्यों नहीं किया। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है, इस तरह के कई आरोप उन्होंने रेखा गुप्ता और बीजेपी पर लगाए। इस पर सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार हमारी है और एजेंडा भी हमारा है, तो हमें काम करने दीजिए। रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि हमने दिल्ली की जनता से जितने वादे किए हैं, सभी को पूरे करेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही मोदी जी और नड्डा जी को कह दिया है कि दिल्ली में मेरी सरकार है, आप लोग कौन होते हैं मुझे एजेंडा बताने वाले‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 21, 2025
-@AtishiAAP #ModiJhootaHai pic.twitter.com/e3kXM7PsLC
आतिशी ने रेखा गुप्ता के बयान को कैसे किया पेश
आतिशी ने रेखा गुप्ता के इस बयान को इस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया है, जैसे रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा को ये कहा है। आतिशी ने कहा कि रेखा गुप्ता ने सीएम बनते ही पीएम मोदी और जेपी नड्डा से बोल दिया कि दिल्ली में मेरी सरकार और मेरा एजेंडा है, तो आप हमें नहीं बताएं कि सरकार कैसे चलानी है। मैं अपनी सरकार अपने तरीके से चला लूंगी। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने आतिशी की क्लास लगी है। आप के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट हुए इस वीडियो में सोशल यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि आप जनता को पागल नहीं समझिए। आप किस आधार पर यह आरोप लगा रहे हैं, हमें स्रोत बताइए।
ये भी पढ़ें:- Delhi CM Facilities: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को कितना मिलेगा वेतन? किन सरकारी सुविधाओं का लेंगी लाभ