IND A vs UAE: इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया A ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 7 विकेट से हरा दिया। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक ठोका। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त आक्रामण करते हुए यूएई के विकेट लगातार अंतराल पर गिराए। इसके चलते यूएई की पूरी टीम 107 रन पर ऑल आउट हो गई।
यूएई की तरफ से राहुल चोपड़ा ने 50 रन बनाए। वहीं, इंडिया ए की तरफ से रसिक सलाम ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके। रमनदीप सिंह को 2, अंशुल कंबोज, वैभव अरोरा और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
Abhi-𝘴𝘩𝘰𝘰𝘬 Sharma 🫨
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024
Abhishek Sharma was firing 𝖙𝖍𝖚𝖓𝖉𝖊𝖗 𝖇𝖔𝖚𝖑𝖙𝖘 with a strike rate of 241.66! 🚀#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/PsqpGNsgSG
आयुष बडोनी ने लपका बेहतरीन कैच
𝐅𝐥𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐦𝐨𝐝𝐞 🔛
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024
A super catch by Ayush Badoni! 👐@BCCI#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/imOQae1Xu6
आसान लक्ष्य के जवाब में इंडिया ए के बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान तिलक वर्मा ने जमकर चौके-छक्के लगाए। दोनों ने मिलकर 11 से अधिक के रनरेट से बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने 58 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए। तिलक वर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए। नेहल वडेरा और आयुष बडोनी ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।