england vs south africa weather report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार (1 मार्च) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में टक्कर होगी। इस मैच से ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। अगर साउथ अफ्रीका जीता तो फिर सीधे ग्रुप-बी में पहले स्थान पर आ जाएगा और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा लेकिन अगर इंग्लैंड ने उसे हरा दिया तो फिर अफगानिस्तान की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बंध जाएंगी। इस सबके बीच, अगर बारिश विलेन बनी तो फिर किस टीम को नुकसान होगा। आइए जानते हैं। 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पिछले कुछ मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े हैं। इससे ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की समीकरण अबतक साफ नहीं हो पाया है। एक दिन पहले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में हुआ मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गय़ा। इस वजह से अफगानिस्तान अभी तक सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में 3 मैच में 4 अंक के साथ शीर्ष पर है। साउथ अफ्रीका ने 2 मैच खेले हैं और एक जीता जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के 3 अंक हैं। अफगानिस्तान के भी 3 मैच से 3 अंक हैं। लेकिन, नेट रन रेट में अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका से काफी नीचे है। 

अफगानिस्तान का नेट रन रेट (-0.990) और साउथ अफ्रीका का (2.140) यानी इस मामले में अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की रेस में अफगानिस्तान से बहुत आगे है। 

कैसा करेगा कराची का मौसम?
चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक 3 मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच तो बिना एक गेंद फेंके रद्द करने पड़े। वहीं, एक दिन पहले अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। हालांकि, अच्छी बात ये है कि साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान कराची में बारिश की आशंका नहीं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कराची में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा और धूप खिली रहेगी। रात को जरूर ओस का असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का फैसला कर सकती है। 

मैच रद्द होने से अफगानिस्तान को लगेगा झटका
अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो फिर अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। क्योंकि इस सूरत में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के बराबर 4 अंक हो जाएंगे और वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। अफगानिस्तान की टीम यही दुआ कर रही होगी कि इंग्लैंड अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा दे, इससे साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट गिर जाएगा और अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी।