karun nair century ranji trophy final: विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। नायर ने पहली पारी में 86 रन बनाए थे और अब 100 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह नायर के फर्स्ट-क्लास करियर का 23वां शतक है। वहीं, इस घरेलू सीजन में ये उनका 9वां शतक है। इससे पहले, किसी ने भी एक घरेलू सीजन में इतने शतक नहीं ठोके।
नागपुर के वीसीए स्टेडियम, जामथा में खेले जा रहे इस मुकाबले में विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की बढ़त मिली थी। चौथे दिन की शुरुआत में केरल ने 14 गेंदों के भीतर ही विदर्भ के दोनों ओपनर को पवेलियन भेज दिया था, लेकिन नायर ने एक बार फिर डेनिश मलेवार के साथ अहम साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। इससे पहले दोनों ने पहली पारी में 215 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया था।
💯 for Karun Nair 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
A splendid knock on the big stage under pressure 💪
It's his 9⃣th 1⃣0⃣0⃣ in all formats combined this season, and the celebration says it all👌🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/9MvZSHKKMY
नायर ने 184 गेंदों में शानदार शतक पूरा किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। यह नायर का रणजी ट्रॉफी फाइनल में दूसरा शतक था और इससे पहले 2014-15 में उन्होंने 328 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था।
Hundred Number 9 for Karun Nair In this Domestic Season.
— Gurjinder Bal (@Gurjind56659796) March 1, 2025
He Should be Considered for England Test Tour.#RanjiFinal
pic.twitter.com/FCfeQYRZ7C
करुण नायर के 8000 फर्स्ट-क्लास रन पूरे
33 साल के नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में पहली बार 800+ रन पूरे किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 752 रन और 5 शतक जमाए थे। रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में भी वह शानदार फॉर्म में रहे, हैदराबाद के खिलाफ लीग मैच और तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में भी शतक जमाया था।
🚨 2024-25 INDIAN DOMESTIC CRICKET IS THE DOMINANCE OF KARUN NAIR 🚨 pic.twitter.com/IIkQI3hUSj
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2025
रणजी ट्रॉफी फाइनल में करुण नायर का रिकॉर्ड
2013/14: 44, 20* (कर्नाटक चैंपियन बना)
2014/15: 328 (फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर, कर्नाटक ने खिताब जीता)
2023/24: 0, 74
2024/25: 86, 100* (नाबाद)
टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके नायर
करुण नायर ने 2016-17 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेला था। वह भारत के दूसरे टेस्ट ट्रिपल सेंचुरियन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे और वीरेंद्र सहवाग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के दूसरे बल्लेबाज बने थे।
रणजी ट्रॉफी फाइनल में उनका यह शानदार प्रदर्शन उन्हें एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के दरवाजे पर खड़ा कर सकता है और उन्हें इस साल होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दिला सकता है।