shreyas iyer jaskiran singh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान नेट बॉलर जसकिरण सिंह के लिए एक यादगार पल तब आया जब भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उन्हें अपने स्पाइक्स गिफ्ट किए। जसकिरण, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और क्रिकेट के लिए गहरा जुनून रखते हैं, इस पल को शायद ही कभी भूल पाएंगे।
टीम इंडिया के नेट सेशन के दौरान जसकिरण लॉन्ग-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी श्रेयस अय्यर उनके पास आए और पूछा, 'पाजी, क्या हाल-चाल? सब बढ़िया?" इसके बाद अय्यर ने उनसे जूते का साइज पूछा और फिर अपने स्पाइक्स गिफ्ट कर दिए।
श्रेयस भाई ने स्पाइक्स गिफ्ट कर दिए: जसकिरण
जसकिरण ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'श्रेयस भाई मेरे पास आए और बोले – ‘आपका शू साइज क्या है?’ मैंने कहा 10, तो उन्होंने कहा – ‘मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है’ और फिर अपने स्पाइक्स मुझे दे दिए। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'
VIDEO | Here is what Jaskiran Singh, a Charted Accountant and part-time cricketer from UAE said after receiving a pair of shoes from India batter Shreyas Iyer on the sidelines of India's training session in Dubai on Friday. Jaskiran has been residing in UAE for last 18 years and… pic.twitter.com/tkNPqtddaX
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जसकिरण नेट बॉलर के रूप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर चुके हैं। लेकिन जब उन्हें भारतीय टीम के नेट सेशन में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, तो वे थोड़े निराश थे। भारतीय टीम में पहले से ही कई ऑफ-स्पिनर्स मौजूद होने के कारण जसकिरण को मौका नहीं मिला लेकिन श्रेयस अय्यर ने उनकी निराशा को समझते हुए यह खास तोहफा दिया।
Shreyas Iyer gave his shoes to the net bowler who was having a session with Team India. 🙌
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) March 1, 2025
- The bowler didn't bowl even a single ball to Shreyas in the net. Still he gave it. 🫶❤️pic.twitter.com/1KqokrLXdI
जसकिरण ने कहा,'मैंने भारत के लिए फील्डिंग की लेकिन अब तक गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना शानदार अनुभव था। और अब श्रेयस भाई ने यह स्पाइक्स दिए, जिससे यह दिन और भी खास बन गया।'
श्रेयस अय्यर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा, जिससे भारत को 6 विकेट से जीत मिली और सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
जसकिरण ने कहा कि वह भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को गेंदबाजी करने का मौका पाकर खुश होंगे, क्योंकि पंत एक आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
श्रेयस अय्यर का यह छोटा-सा लेकिन दिल छू लेने वाला इशारा जसकिरण के लिए जिंदगीभर याद रहने वाला पल बन गया। यह दिखाता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना और एकजुटता का प्रतीक भी है।