Logo
BGT 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में उतरने से पहले वाका मैदान पर बंद दरवाजे के पीछे अभ्यास कर रही। इसलिए विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस पेड़ पर चढ़ गए।

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने पर्थ के पुराने WACA मैदान में जमकर अभ्यास कर रही। भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को सीक्रेट रखा गया है। फैंस को सेशन देखने की मनाही है। बंद दरवाजे के पीछे सारी ट्रेनिंग हो रही। ऐसे में अपने स्टार बैटर विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस ने भी सारी हदें पार कर दी और टीम इंडिया स्टेडियम के जिस हिस्से में ट्रेनिंग कर रही थी, उसके बाहरी हिस्से में लगे एक पेड़ पर फैंस चढ़ गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा। 

विराट कोहली के अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इसमें कोहली भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करते नजर आ रहे। जसप्रीत बुमराह भी पूरी रफ्तार से नेट्स पर गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। फॉक्स क्रिकेट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए वीडियो में पेड़पर बैठे फैंस ऊपर से टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को देख रहे हैं। कोहली को प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह की तेज़ गेंदबाजी का सामना करते हुए देखा गया। फैन या कोई और कोहली की सीक्रेट ट्रेनिंग न देख पाए, इसलिए स्टेडियम की बाउंड्री बॉल को काले पर्दे से ढंक दिया गया था। इसके बावजूद फैंस ने कोहली को देखने का तरीका ढूंढ ही लिया। 

 aus vs pak: ग्लेन मैक्सवेल ने गदा की तरह घुमाया बल्ला, हारिस रऊफ से किया हिसाब चुकता, टी20 में बने 10 हजारी

हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भारत की 0-3 की हार में सिर्फ 93 रन बनाए थे। 2024 में, 36 साल के कोहली ने 6 मैचों में 22.72 की औसत से केवल 250 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक है। अपने हालिया संघर्षों के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया में कोहली का पिछला रिकॉर्ड शानदार है, जिसमें 13 टेस्ट में 54 की औसत से 1352 रन उनके नाम हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं। 

कोहली का बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन 2014-15 में आया था, तब उन्होंने 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे। 

5379487