Logo
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर इंडिया 'A' टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पहले सीनियर टीम कोच बनेंगे। वह नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को करीब से परखना चाहते हैं। वो इंग्लैंड दौरे से इसकी शुरुआत करेंगे।

Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल हो रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर खुद को जल्दी एक्शन में लाने के लिए एक अनोखा फैसला ले रहे हैं। गंभीर इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए टीम के साथ यात्रा करने वाले पहले सीनियर टीम कोच बनने जा रहे हैं।

बीते कुछ वर्षों में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडिया 'A' और अंडर-19 टीमों के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के कोच को नियुक्त किया था। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों ने इन टीमों को गाइड किया था। लेकिन जब द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बने, तो लक्ष्मण और अन्य कोचों ने यह जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, गौतम गंभीर इस परंपरा को तोड़ते हुए, खुद इंडिया 'A' टीम के साथ इंग्लैंड जाने की योजना बना रहे हैं। यह कदम भारतीय टेस्ट टीम की मजबूती के लिए उठाया जा रहा है।

गंभीर के इस फैसले के पीछे की वजह
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह साफ नहीं है कि गंभीर सिर्फ ऑब्जर्वर के रूप में जाएंगे या कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से वह लगातार बीसीसीआई के संपर्क में हैं और भारतीय रेड-बॉल क्रिकेट को मजबूत करने के लिए नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को करीब से परखना चाहते हैं।

एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया, 'गंभीर रिजर्व पूल को अच्छे से समझना चाहते हैं। उन्होंने बोर्ड से इस बारे में चर्चा की है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को शामिल कराने के बाद, अब वह भविष्य में और सक्रिय भूमिका निभाना चाहेंगे।'

इंडिया 'A' टीम के दौरे बढ़ाने पर जोर
गंभीर का मानना है कि बीसीसीआई को और अधिक इंडिया 'A' सीरीज का आयोजन करना चाहिए। सूत्र ने कहा, 'जब से द्रविड़ ने NCA छोड़ा है, तब से बहुत कम 'A' टीम के दौरे हुए हैं। गंभीर को लगता है कि इनका विस्तार होना चाहिए, इसलिए वह खुद स्थिति को समझना चाहते हैं।'

गंभीर के इस फैसले का क्या असर होगा?

  • युवा खिलाड़ियों को करीब से परखने का मौका मिलेगा।
  • भारतीय टेस्ट टीम को मजबूती मिलेगी।
  • भविष्य में टीम चयन को लेकर गंभीर का प्रभाव बढ़ सकता है।
5379487