Logo
Glenn Phillips Catch Video: न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल का हवा में उड़कर एक हाथ से शानदार कैच लपका। गिल 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।

Glenn Phillips Catch Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल का एक हाथ से शानदार कैच लपका। यह कैच उन्होंने उस समय लिया, जब भारतीय पारी के दौरान गिल सेट होकर खेल रहे थे और टीम को मजबूत स्थिति में ला रहे थे। लेकिन इसी दौरान ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच पकड़कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाया।

ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा गिल का असंभव कैच
शुभमन गिल ने एक शॉट खेला जो पॉइंट क्षेत्र की ओर गया। पॉइंट पर तैनात ग्लेन फिलिप्स ने तेजी से अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से यह असंभव सा दिखने वाला कैच पकड़ लिया। इस कैच ने न केवल गिल की पारी का अंत किया, बल्कि भारतीय टीम पर दबाव भी बढ़ा दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
फिलिप्स के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ उनकी फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्या है मैच का हाल?
इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन और डेरिल मिचेल ने 63 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। फिलहाल भारत 3 विकेट खोकर 29 ओवर में 233 रन बना लिए हैं।

jindal steel jindal logo
5379487