Logo
Champions trophy 2025 prize money: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को करीब 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे। यानी हर खिलाड़ी करोड़पति हो गया।

Champions trophy 2025 prize money: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है। इस बार चैंपियन बनने पर टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हुई है। फाइनल जीतने पर टीम इंडिया को करीब 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलें हैं। यानी स्क्वॉड में शामिल हर खिलाड़ी करोड़पति हो गया होगा। वहीं, फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम भी मालामाल हो गई है। 

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल $6.9 मिलियन (59.9 करोड़ रुपये) की इनामी राशि निर्धारित की थी, जो 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक थी। विजेता टीम को $2.24 मिलियन (करीब 19.45 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। यानी टीम इंडिया को करीब इतनी राशि मिलेगी।उपविजेता को $1.12 मिलियन (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) को $560,000 (करीब 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमें (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) को $350,000 (करीब 3.04 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमें (पाकिस्तान और इंग्लैंड) को $140,000 (करीब 1.21 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

हर मैच जीतने पर मिली अतिरिक्त राशि
ग्रुप स्टेज में खेले गए हर मुकाबले में जीतने वाली टीम को $34,000 (करीब 29.5 लाख रुपये) की अतिरिक्त इनामी राशि मिली। वहीं, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम को कम से कम $125,000 (करीब 1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी दी गई थी।

2017 की तुलना में इनामी राशि में बड़ा इजाफा
आईसीसी ने इस बार इनामी राशि में 53 प्रतिशत का इजाफा किया था। पिछली बार की तुलना में इस बार फाइनलिस्ट टीमों को अधिक राशि दी जा रही है, जिससे यह टूर्नामेंट और भी खास बन गया। 

jindal steel jindal logo
5379487