Logo
srh vs gt: वॉशिंगटन सुंदर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस को जिताने में अहम रोल निभाया। इसके बाद गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट किया था। इस पर फ्रेंचाइजी ने मजेदार जवाब दिया।

srh vs gt: IPL 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर ने गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करते हुए ऐसी पारी खेली कि हर कोई देखता रह गया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 49 रन ठोके और टीम को मुश्किल हालात से निकालकर 7 विकेट से जीत दिलाई।

मैच की शुरुआत GT के लिए अच्छी नहीं रही। जोस बटलर और साई सुदर्शन जल्दी आउट हो गए थे और सिर्फ चौथे ओवर में सुंदर को क्रीज़ पर आना पड़ा। सामने थे SRH के कप्तान पैट कमिंस और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी। लेकिन सुंदर ने डरने के बजाय हमला किय और शमी को एक के बाद एक चौका और छक्का जड़कर दबाव को पलट दिया।

सुंदर ने सिर्फ बड़े शॉट ही नहीं लगाए, बल्कि कप्तान के साथ समझदारी से साझेदारी भी निभाई। 14वें ओवर में वह एक रन से फिफ्टी से चूक गए, लेकिन तब तक मैच का रुख पूरी तरह GT के पक्ष में जा चुका था। मैच के बाद गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार अंदाज़ में लिखा—"सुंदर आया, सुंदर छा गया!"

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने पोस्ट किया कि जब टीम इंडिया के बेस्ट 15 में सुंदर को जगह मिल जाती है, तो IPL की 10 टीमों में उन्हें क्यों नहीं? इस पर खुद गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने जवाब दिया, 'मैं भी यही सोच रहा था'

बता दें, वॉशिंगटन सुंदर पहले RCB (2018-2021) और फिर SRH (2022-2024) के लिए खेल चुके हैं। IPL में अब तक 61 मैचों में उन्होंने 427 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है 3/16 और इकॉनमी रेट 7.54 का है। हाल ही में सुंदर भारत की उस टीम का हिस्सा भी थे, जिसने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। लेकिन IPL में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते—इस पर अब सवाल उठने लगे हैं।

5379487