Logo
Hanuma Vihari: भारतीय टीम के कई दिग्गज प्लेयर्स 1 या 2 मैच खेलने के बाद बाहर हो जाते हैं। ऐसे ही एक प्लेयर के बारे में आज हम जानेंगे...

Hanuma Vihari: इंडियन क्रिकेट टीम में जगह बनाना वैसे तो बहुत मुश्किल है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो जगह बनाने के बावजूद लाइम लाइट में नहीं आ पाते। उन्हीं में से एक हैं आंध्र प्रदेश के हनुमा विहारी, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटें खाकर भी भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की थी। लेकिन वह अब गुम हो चुके हैं। 

विहारी ने क्या किया?
भारत के लिए 16 टेस्ट खेलने वाले हनुमा विहारी ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें तब से ही लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन उनकी सबसे यादगार परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया में आई। जब 2021 में सिडनी टेस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ शरीर पर चोटें खाकर भी मुकाबला ड्रॉ कराया था।  

विहारी और अश्विन की परफॉर्मेंस से भारत ने टेस्ट ड्रॉ कराया था। फिर विहारी ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में मैच नहीं खेल सके, लेकिन उनके कारनामे से टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

कब खेला आखिरी मैच?
गाबा टेस्ट के बाद विहारी को इंग्लैंड में 2022 में टेस्ट खेलने का मौका मिला। वह उसमें 20 और 11 रन ही बना सके, भारत 7 विकेट से टेस्ट हार गया। इस सीरीज के बाद से ही विहारी का पत्ता कट गया, उन्हें फिर कभी भारत की टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया।  

अब कहां हैं विहारी?
विहारी अब आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में एक हाथ चोटिल होने के बावजूद बैटिंग की थी। उन्होंने एक नहीं बल्कि मुकाबले की दोनों पारियों में बैटिंग की थी। उन्हें दलीप ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन वह 11 अक्तूबर से रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे।

5379487