Logo
IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में अपना आखिरी व्हाइट बॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेला था।

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का आज जन्मदिन है। 17 सितंबर को वह 38 साल के हो गए। अपने 14 साल के करियर में अश्विन में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन ने एक कारनामा ऐसा भी है, जिसने एक ही बॉल से पूरे पाकिस्तान का दिल तोड़ दिया था। 

क्या था कारनामा?
2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत का ग्रुप स्टेज पाकिस्तान से हुआ। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने 7 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए। विराट कोहली ने फिर हार्दिक पंड्या के साथ पार्टनरशिप की और टीम को आखिरी ओवर तक बचाए रखा।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन 
भारत को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। विराट ने 5 गेंद पर 14 रन बना दिए, अब 2 रन चाहिए थे और अश्विन क्रीज पर आए। विराट ने उन्हें गेंद को किसी भी तरह से खेलने के लिए कहा, लेकिन अश्विन ने ज्यादा दिमाग लगाया और गेंद को छोड़ दिया। गेंद लेग साइड से वाइड हो गई और भारत को एक रन मिल गया। 

अश्विन ने फिर आखिरी गेंद पर मिड-ऑफ के ऊपर से एक रन लिया और भारत को जीत दिला दी। विराट ने उस मैच में 82 रन बनाए, लेकिन बर्थडे बॉय रविचंद्रन अश्विन ने मैच का सबसे इम्पॉर्टेंट विनिंग रन बनाया। 

अश्विन के नाम 500 प्लस विकेट 
100 टेस्ट में अश्विन ने 516 विकेट लिए हैं। इनमें 36 बार 5-विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10-विकेट लेने का रिकॉर्ड शामिल है। वनडे में अश्विन के नाम 156 और टी-20 में 72 विकेट हैं। उन्होंने 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी बार व्हाइट बॉल मैच खेला था। 

5379487