Logo
India vs Pakistan Champions trophy: भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ ने बड़ी बात कही। हारिस ने कहा कि हम लगातार 2 साल भारत को दुबई में हरा चुके हैं। हम पर कोई दबाव नहीं।

India vs Pakistan Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की रविवार को दुबई में भारत से टक्कर होगी। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार झेलनी पड़ी थी। 

भारत जैसी मजबूत टीम को हराना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा, खासकर जब पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। इस बीच, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मुकाबले से पहले माहौल गरमा दिया। उन्होंने दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पिछली दो जीत का जिक्र करते हुए अपनी टीम पर आत्मविश्वास जताया। 

हारिस रऊफ ने याद दिलाया कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था और फिर 2022 एशिया कप में भी टीम इंडिया को मात दी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि इस बार पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है, जिससे मुकाबला मुश्किल होगा। 

हम भारत को लगातार 2 साल यहां हरा चुके: हारिस
हारिस ने कहा, 'कोई शक नहीं कि यह हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। हमने यहां दो साल लगातार भारत को हराया है। हम उन्हीं अच्छे पलों को दोहराने की कोशिश करेंगे और इस बार भी जीत दर्ज करना चाहेंगे। उम्मीद है कि यह एक शानदार मुकाबला होगा।'

'दबाव नहीं जीत पर फोकस'
हारिस रऊफ ने आगे कहा कि पाकिस्तानी टीम इस मैच को लेकर किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहीऔर इसे किसी भी अन्य मुकाबले की तरह ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'टीम का माहौल अच्छा है, सबका ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं और मैच जीतना चाहते हैं। हम किसी तरह का दबाव नहीं ले रहे। सभी खिलाड़ी सकारात्मक हैं और इसे एक सामान्य मैच की तरह ले रहे।'

फखर जमान भी टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तान को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा। उनके विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। रऊफ ने कहा कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ की गई गलतियों को नहीं दोहराना चाहती और इस मैच को हर हाल में जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहती है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा पाता है या नहीं।

5379487