Ind Vs Pak champions trophy Dubai Weather pitch report: पाकिस्तान के टूर्नामेंट के पहले मैच में हार के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने अगले मुकाबले में भारत को हराना जरूरी हो गया। यह हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया और पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे है।
कराची में खेले गए अपने पहले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम 321 रनों का पीछा करने में नाकाम रही और न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार गई थी। पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म और खुशदिल शाह ने अर्धशतक लगाए जबकि सलमान अली आगा ने 28 गेंदों पर 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि, उनकी ये कोशिशें नाकाफी साबित हुईं और न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर ली। ऐसे में पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी है।
ind vs pak dubai weather report
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दुबई में मौसम कैसा रहेगा। क्या बारिश से खलल पैदा होता आइए जान लेते हैं। 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है। हालांकि, भारत के पहले मैच से कुछ दिन पहले बारिश हुई थी। दोपहर में आंशिक रूप से दुबई में बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी, जिससे खिलाड़ियों के गर्मी से राहत मिल सकती है।
Ind vs Pak dubai pitch report
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। हाल ही में खेले गए वनडे मुकाबले कम स्कोर वाले रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भी रन बनाना आसान नहीं था। भारत ने बांग्लादेश की आधी टीम सस्ते में आउट कर दी थी लेकिन बाद में बांग्लादेश ने 228 रन बना दिए। हालांकि, भारत के लिए भी रन चेज आसान नहीं रहा था। गेंद विकेट पर रूककर आ रही थी। अच्छा टर्न देखने को मिला था। गेंद में दोहरा उछाल था। ऐसे में स्पिनर के साथ पेसर्स भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते। शमी के बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट इसका सबूत हैं।
दुबई में अब तक केवल चार टीमों ने वनडे में 300 से अधिक रन बनाए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। इसलिए, 250 से अधिक का लक्ष्य प्रतिस्पर्धी माना जा सकता है।