Logo
Indian Cricket Team: विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट में खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सीख मिली है।

Indian Cricket Team: भारतीय टीम को हालिया दिनों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत के खराब प्रदर्शन से जहां फैंस में मायूसी है। खासतौर पर सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सवाल उठ रहे हैं। 

एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि वरिष्ठ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं। उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए। इससे खोया फॉर्म पाया जा सकता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर और दीप दास गुप्ता ने सीनियर खिलाड़ियों को चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का उदाहरण दिया और उनसे सीखने की सलाह दी है। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। ये दोनों प्लेयर्स लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं।   

घरेलू क्रिकेट का महत्व
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार पर संजय बांगर ने टीम के प्रदर्शन और खासकर रोहित शर्मा के संघर्ष का विश्लेषण किया। उन्होंने पुजारा और रहाणे की प्रतिबद्धता को बेंचमार्क बताया। बांगर ने जोर देते हुए कहा- टेस्ट क्रिकेट में रोहित का भविष्य उनकी भूख और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने की इच्छा पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे कहा- जो खिलाड़ी घरेलू स्तर पर डिटरमिनेशन दिखाते हैं और वह सही मानसिकता के साथ खेले तो फिर से अपना फॉर्म और आत्मविश्वास पा सकते हैं। रोहित की पिछली सफलताओं को हाल की असफलताएं कई ज्यादा निराशाजनक बना सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: शांत नहीं हुआ लिटिल मास्टर का गुस्सा! विराट-रोहित के फ्यूचर पर सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात 

शास्त्री ने भी दी यही सलाह 
इधर, भारत के पूर्व कोच और कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट में लौटने को कहा है। शास्त्री ने कहा- मुझे लगता है कि उन्हें वापस जाना चाहिए और कुछ घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और देखना चाहिए कि यह कैसा है। क्योंकि जब आप इतने लंबे समय तक टेस्ट मैच क्रिकेट खेलते हैं, तो 2 कारणों से घरेलू क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण होता है। आप वर्तमान पीढ़ी के बराबर होते हैं और आप अपने अनुभव के साथ उस युवा पीढ़ी को योगदान कर सकते हैं। 

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको स्पिन को पहले से कहीं अधिक खेलने का मौका मिलता है। यदि आप रिकॉर्ड के अनुसार भारत को देखें तो टर्निंग ट्रैक पर भारत महानतम नहीं है। यदि आपकी विपक्षी टीम में अच्छे स्पिनर हैं तो वे आपको परेशान कर सकते हैं और उन्होंने भारत को परेशान किया है। 

5379487