Logo
R Ashwin on Rishabh pant: आर अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि हर वो अपनी क्षमता से हर मैच में बल्लेबाजी करें तो शतक ठोक सकते हैं। इतना ही नहीं, अश्विन ने ये भी दावा किया कोई मुझे डिफेंस करते हुए पंत के 10 बार आउट होने का वीडियो दिखाए तो मैं नाम बदल लूंगा।

R Ashwin on rishabh pant: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर पंत अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से खेलें तो वो हर मुकाबले में 100 रन बना सकते हैं। अश्विन ने ये भी दावा किया कि कोई मुझे पंत का डिफेंस करते हुए 10 बार आउट होने का वीडियो दिखा दे, मैं अपना नाम बदल लूंगा। 

अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'हमें यह समझना चाहिए कि ऋषभ पंत डिफेंस करते हुए बहुत कम आउट होते हैं। विश्व क्रिकेट में उनका डिफेंस सबसे बेहतरीन है। डिफेंस एक चुनौतीपूर्ण पहलू बन गया है, उनके पास बेहतरीन डिफेंस है। अगर कोई मुझे 10 बार डिफेंस करते हुए पंत को आउट होते हुए दिखा दे तो मैं अपना नाम बदल लूंगा।'

पंत को ये बताना होगा कि टीम क्या चाहती: अश्विन
अश्विन का यह भी मानना ​​है कि टीम प्रबंधन को पंत को यह बताना चाहिए कि टीम उनसे क्या चाहती है। अश्विन ने कहा, 'हमें उन्हें सही तरीके से बताना होगा कि उन्हें सॉलिड बल्लेबाजी करनी है या इंटेंट के साथ खेलना है। उन्होंने बहुत अधिक रन नहीं बनाए हैं, लेकिन वह बिना रन बनाए किसी खिलाड़ी की तरह नहीं खेले। उनके पास अभी बहुत समय है। ऋषभ पंत को अभी अपनी पूरी क्षमता का एहसास होना बाकी है।'

गावस्कर ने पंत की आउट होने पर आलोचना की थी
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 28.33 की औसत से 255 रन बनाए थे। लेकिन सीरीज के मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज की काफी आलोचना हुई। पंत उस समय स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्कूप शॉट लगाने की कोशिश में गिर गए थे, जब मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रनों के जवाब में भारत का पहली पारी में स्कोर 195/5 था और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने पंत की रणनीति को बेवकूफी भरा बताया था।

पंत ने सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान 40 रन की शानदार पारी खेली और सीरीज के दौरान संन्यास लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पंत की इस डिफेंस की तारीफ की। अश्विन ने कहा कि अगर कोई पंत को 10 बार डिफेंड करते हुए आउट होते हुए दिखा दे तो वह अपना नाम बदल देंगे।

5379487