IND W vs IRE W 1st ODI Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। भारत की तरफ से प्रतीका रावल ने शानदार 89 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। भारत की कप्तानी स्मृति मंधाना ने की। उन्होंने 41 रन की तेज पारी खेली। इसके अलावा तेजल हसबनिस ने नाबाद 53 रन बनाए।
राजकोट में खेले गए मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। भारत की तरफ से प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए। टिटास साधु, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला। वहीं, इसके जवाब में टीम इंडिया ने 34.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का लगाया। प्रतीका रावल ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन की पारी खेली। आखिरी में तेजल हसबनिस ने 9 चौके लगाकर 53 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से एमी माग्युरी ने 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: मैं अपना नाम बदल लूंगा अगर...' आर अश्विन ने क्यों ऋषभ पंत को लेकर ऐसा कहा?
भारत को अर्धशतक लगाकर जीत दिलाने के बाद तेजल हसबनिस ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने टीम की सफलता में योगदान दिया और यह मायने रखता है। मेरा गेम प्लान बहुत सरल था। मैं स्कोरबोर्ड देख रही थी। मुझे स्कोरकार्ड के अनुसार लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। मेरी योजना वहीं थी। प्लेयर ऑफ द मैच प्रतीका रावल ने कहा- मैं खेलते समय सहज रही। इसमें मुझे स्मृति मंधाना की बहुत मदद मिली। उसे दूसरे छोर से देखने में मजा आता है और खेल में मुझे आसानी होती है। हम बस इसे सरल रखने की कोशिश कर रहे थे। हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी। आखिरी में तेजल ने वास्तव में अच्छा खेला। मैं बस एक समय में एक मैच बनाए रखने की कोशिश कर रही हूं।
जीत के बाद भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा- इस तरह के विकेटों पर गेंदबाजी करना आसान नहीं रहता, जिसमें कोई भी मदद नहीं हो। गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया। क्षेत्ररक्षण एक ऐसी चीज है, जिसमें हम बेहतर कर सकते हैं। पिछले 2 या 3 दिनों में अच्छी बातचीत से मदद मिली।