Logo
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारत के मैचों के लिए टिकटों की ब्रिकी शुरू हो गई हैं।

Champions Trophy: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट हायब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। भारत के मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे तो आधे से ज्यादा मैच पाकिस्तान में 3 वेन्यू लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे। 

पाकिस्तान में टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है तो दुबई में होने वाले मैचों की बिक्री भी सोमवार शाम से शुरू हो गई है। ग्रुप मैचों और पहले सेमीफाइनल के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसकी घोषणा आईसीसी ने की है। 

दुबई में भारत के मैचों की टिकट 124 AED (भारतीय रुपए में लगभग 2900 रु.) से शुरू है। पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है। दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के बाद 9 मार्च को होने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। इसमें हर मुकाबला महत्वपूर्ण होगा। 

ये भी पढ़ें: 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद पर मचा बवाल, ICC रेफ्ररी क्रिस ब्रॉड ने ली एंट्री, जानें क्या बोले

दुबई में भारत के मैच 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मुकाबला होगा। वहीं, तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेला जाएगा। यहां सबसे खास बात यह है कि प्रत्येक टीम को हर मैच जीतना होगा। हार का मतलब ट्रॉफी से बाहर होना होगा।   

5379487