Himanshu Sangwan: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली को बोल्ड करने वाले रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। विराट ने लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी। हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में भी फ्लॉप रहे और उनका खराब फॉर्म यहां भी बस्तूर जारी रहा।
हिमांशु सांगवान 29 साल के हैं। उन्होंने 2019 में रेलवे की तरफ से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। दिल्ली के खिलाफ रेलवे के लिए गेंदबाजी करते हुए सांगवान ने विराट कोहली का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के आउट होते ही अरुण जेटली स्टेडियम में खामोशी छा गई।
हिमांशु सांगवान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विराट कोहली को बोल्ड करने के पीछे की बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मेरे पास कोहली को आउट करने की कोई रणनीति नहीं थी। मैं सिर्फ अपनी ताकत पर फोकस करना चाहता था।
हिमांशु सांगवान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- मैंने किसी की कमजोरी पर नहीं, बल्कि अपनी ताकत पर ध्यान दिया।
सांगवान ने आगे बताया कि मैच से पहले टीम के सभी खिलाड़ी उन्हें विराट कोहली को आउट करने का मौका दे रहे थे। यहां तक कि उन्हें बस ड्राइवर ने भी सलाह दी थी कि विराट को बाहर की लाइन पर गेंदबाजी करो। इसके बाद सांगवान ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार इनस्विंगर डाली, जिसने कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया।
वहीं, मैच के बाद विराट कोहली हिमांशु सांगवान से मिले और उनकी गेंदबाजी की तारीफ की। सांगवान ने उनसे गेंद पर ऑटोग्राफ लिया। इसके बाद कोहली ने मजाक में कहा- 'मजा आ गया तुझे तो'
सोशल मीडिया पर अचानक बढ़ें फॉलोवर्स
विराट कोहली को बोल्ड के बाद हिमांशु सांगवान को सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलरिटी मिल रही है। पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था, लेकिन अब उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया है और उनकी फॉलोवर्स संख्या 750 से बढ़कर 18,000 से अधिक हो गई है।
हिमांशु सांगवान ने अपनी मेहनत और संघर्ष पर बात करते हुए कहा- मैं 13-14 साल की उम्र में दिल्ली आया और 15 साल से अधिक समय से तक एक किराए के घर में रहा, लेकिन मुझे हमेशा खुद पर विश्वास था और मैं अपने काम में लगा रहा।
हिमांशु सांगवान ने सिर्फ विराट कोहली को आउट नहीं किया, ब्लकि उस विकेट से उन्हें बड़ी पहचान भी मिल गई, जो उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है, लेकिन ये तो सिर्फ शुरुआत है। हिमांशु ने बताया कि इससे पहले 2018 में MRF पेस एकेडमी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने मेरी तारीफ की थी।