Team of CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में सबसे अधिक 5 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया। भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा टीम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों का कोई भी खिलाड़ी इस लिस्ट में जगह नहीं बना सका।
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र बने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट। उन्होंने टूर्नामेंट में 251 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे।
टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट (ICC champions trophy 2025 team):
1. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) - 251 रन, 62.75 औसत, दो शतक
रचिन रविंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में भी योगदान दिया।
2. इब्राहिम ज़दरान (अफगानिस्तान) - 216 रन, 72 औसत, एक शतक
इब्राहिम ज़दरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।
3. विराट कोहली (भारत) - 218 रन, 54.5 औसत, एक शतक
कोहली ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की अहम पारी खेली और टूर्नामेंट के दौरान 14,000 वनडे रन पूरे किए।
4. श्रेयस अय्यर (भारत) - 243 रन, 48.6 औसत, दो अर्धशतक
मध्यक्रम में स्थिरता लाने वाले अय्यर ने चार लगातार मैचों में 45+ स्कोर किया।
5. केएल राहुल (भारत) (विकेटकीपर) - 140 रन, 140 औसत
राहुल एक बेहतरीन फिनिशर साबित हुए और नॉकआउट मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई।
6. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड) - 177 रन, 59 औसत, दो विकेट, पांच कैच
ग्लेन फिलिप्स ने बल्ले से योगदान देने के साथ-साथ शानदार फील्डिंग भी की।
7. अज़मतुल्लाह ओमरज़ई (अफगानिस्तान) - 126 रन, 42 औसत, सात विकेट
ओमरज़ई ने इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन देकर पांच विकेट झटके।
8. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) (कप्तान) - 9 विकेट, 26.6 औसत
सैंटनर ने कप्तानी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से भी कमाल किया।
9. मोहम्मद शमी (भारत) - 9 विकेट, 25.9 औसत
शमी ने सेमीफाइनल और फाइनल में महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
10. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) - 10 विकेट, 16.7 औसत
हेनरी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे और भारत के खिलाफ पांच विकेट झटके।
11. वरुण चक्रवर्ती (भारत) - 9 विकेट, 15.1 औसत
पहली बार वनडे टूर्नामेंट खेल रहे चक्रवर्ती ने तीन मैचों में नौ विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया।
12वें खिलाड़ी: अक्षर पटेल (भारत) - पांच विकेट, 39.2 औसत, 109 रन
अक्षर ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम को संतुलन दिया।
भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार रहा और यही कारण है कि आईसीसी की बेस्ट इलेवन में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली। वहीं, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।