icc odi rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के खिलाड़ियों ने आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में जबरदस्त उछाल दर्ज किया। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला।

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है और वह अब दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। फाइनल मुकाबले में 83 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रोहित को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 218 रन बनाए, जिसकी बदौलत वह वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

India's ODI schedule: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की वनडे में किससे होगी टक्कर? जानें 2027 WC से पहले का पूरा शेड्यूल

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की भी रैंकिंग में सुधार
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने एक स्थान का सुधार करते हुए छठे स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं, युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने 14 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 14वें स्थान पर जगह बना ली है। ग्लेन फिलिप्स भी 6 स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव
न्यूजीलैंड के कप्तान और अनुभवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने चैंपियंस ट्रॉफी में 9 विकेट झटके और फाइनल में भी 2 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के बाद वह 6 स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा अब भी पहले स्थान पर बने हुए हैं।

न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने भी 10 स्थानों की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर कब्जा किया है। वहीं, भारतीय टीम के स्पिनर्स ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। कुलदीप यादव तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि रवींद्र जडेजा भी 3 स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में शामिल हो गए।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी बदलाव
अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई अब भी वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर जगह बना ली है। उनके साथी खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल 7 स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, रचिन रवींद्र ने 8 स्थान की लंबी छलांग लगाकर आठवें स्थान पर कब्जा कर लिया है।

अब सभी की नजरें आगामी सीरीज और टूर्नामेंट्स पर टिकी होंगी, जहां ये खिलाड़ी अपनी रैंकिंग को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।