Logo
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवबंर से पर्थ में शुरू होगा। इसमें रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस है। उनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन ओपन कर सकते हैं।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। न्यूजीलैंड से 3-0 की हार के बाद टीम इंडिया के हौसले पस्त हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया का लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना है, लेकिन यह अब दूर की कौड़ी नजर आ रही है, क्योंकि इसके लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 की जीत जरूरी है। 

रोहित का पहला टेस्ट खेलना मुश्किल 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा। इस टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है। रोहित पारिवारिक कारणों के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में रोहित की अनुपस्थिति में कप्तानी कौन करेगा, यह कहना अभी मुश्किल हैं। वहीं ओपनिंग की बात करें यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन ओपन कर सकते हैं।   

शमी की कमी खलेगी
टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी लाइन अप मोहम्मद शमी के बिना कमजोर दिख रही है। जसप्रीत बुमराह के साथ कौन सा गेंदबाज देगा। यह कहना मुश्किल है। मोहम्मद सिराज आउट ऑफ चल रहे हैं। वहीं तीसरे गेंदबाज के रूप में अनुभवहीन आकाश दीप है। उन पर इतना भरोसा नहीं किया जा सकता है। इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी है, लेकिन नए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर कितना कहर बरपा पाएंगे। इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

टीम इंडिया का स्क्वॉड 
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, रविचंद्रन अश्विन, अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर। 

jindal steel jindal logo
5379487