Logo
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहला टी20 7 विकेट से जीता था। टीम इंडिया की नजर इस मैच को भी जीतकर 3 मैचों की सीरीज को जीतने पर है। 

भारतीय टीम खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। भारत की बल्लेबाजी शानदार खेल रही है। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा पहले मैच मैच में रन नहीं बना पाए, लेकिन उनकी क्षमता से हर कोई वाकिफ है। वहीं, संजु सैमसन ने धीमी लेकिन आत्मविश्वास से भरी पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव, डेब्यूटांट नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या के चौके-छक्के देख लगा कि यह टीम 200 का टारगेट में आसानी से हासिल कर सकती है। टीम में रियान पराग और रिंकू सिंह भी युवा और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दोनों को ग्वालियर टी20 में मौका नहीं मिला। 

इसे भी पढ़ें: दूसरे टी20 से 24 घंटे पहले बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, कप्तानी भी कर चुका

दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं 
दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आखिरी बार जब भारत और बांग्लादेश की टीमें भिड़ी थी, तब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 5 साल पहले 2019 में बांग्लादेश ने इसी मैदान पर टीम इंडिया को 7 विकेट से टी20 मैच हराया था। खास बात यह है कि उस मैच की टी20 की टीम इंडिया पूरी तरह अलग थी। अब 5 साल के बाद की टीम में एक भी खिलाड़ी पुराना नहीं है। तब कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं।

गेंदबाजी भी दमदार 
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ-साथ उसकी गेंदबाजी भी दमदार है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मयंक यादव पहले मैच में अपना दमखम दिखा चुके हैं। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी भी शानदार रही है। 

5379487