IND vs ENG 1st T20I Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा। इंग्लैंड की बल्लेबाजी 132 रन पर सिमट गई। कप्तान जोश बटलर ने 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा दूसरा कोई इंग्लिश बैटर रन नहीं बना पाया। वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।
IND vs ENG Live Update
संजु सैमसन ने गस एटकिंसन के ओवर में 22 रन बनाए। सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए।
इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। भारत की तरह से एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप को खिलाया गया है। जबकि 3 स्पिनर खिलाने का फैसला किया है। आज के मैच में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती खेल रहे हैं। हालांकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाजी करते हैं।
इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि टीम इंडिया ने अपनी पिछली 2 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जबरदस्त मनोबल के साथ मैदान में उतरती है। पिछली 2 सीरीज इस बात की गवाह है। बल्लेबाजी में संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपन करेंगे। इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और नीतीश कुमार रेड्डी मीडिल ऑर्डर का मोर्चा संभालेंगे। वहीं लोअर मीडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल चौके-छक्के उड़ाएंगे।
वहीं, गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की जोड़ी कमाल करेगी। स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में दिखेंगे भारतीय सितारे, यहां जाने Round 6 का पूरा शेड्यूल
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले 5 टी-20 मुकाबलों पर नजर घुमाई जाए तो इनमें भारतीय टीम हावी रही। भारत ने 5 में से 3 मैच जीते तो वहीं, 2 मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे।
भारत की प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।