India's CT Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इसके मुताबिक, रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की करीब एक साल बाद वासपी हुई। इसके अलावा चोटिल जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी चुना गया है और यह माना गया है कि वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि टीम सिलेक्शन में मुख्य कोच गौतम गंभीर को तरजीह नहीं दी गई। गंभीर के मुकाबले कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की चली है। उपकप्तानी और विकेटकीपर के मुद्दे पर गौतम गंभीर की पसंद कुछ और थी, लेकिन अगरकर और रोहित गंभीर से सहमत नहीं हुए।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड में टीम का उपकप्तान शुबमन गिल को बनाया गया है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को चुना गया। हालांकि गौतम गंभीर चाहते थे कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया जाए। वहीं, विकेटकीपर के रूप में गंभीर की पसंद संजु सैमसन थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों जगहों के लिए गंभीर की पसंद को नजर अंदाज किया गया।
India's CT Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इसके मुताबिक, रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की करीब एक साल बाद वासपी हुई। इसके अलावा चोटिल जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी चुना गया है और यह माना गया है कि वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि टीम सिलेक्शन में मुख्य कोच गौतम गंभीर को तरजीह नहीं दी गई। गंभीर के मुकाबले कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की चली है। उपकप्तानी और विकेटकीपर के मुद्दे पर गौतम गंभीर की पसंद कुछ और थी, लेकिन अगरकर और रोहित गंभीर से सहमत नहीं हुए।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड में टीम का उपकप्तान शुबमन गिल को बनाया गया है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को चुना गया। हालांकि गौतम गंभीर चाहते थे कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया जाए। वहीं, विकेटकीपर के रूप में गंभीर की पसंद संजु सैमसन थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों जगहों के लिए गंभीर की पसंद को नजर अंदाज किया गया।
इस बीच चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने शनिवार को कहा- इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 एकदिवसीय मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हो सकते हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा उपलब्ध रहेंगे।
अगरकर ने कहा- बुमराह को 5 सप्ताह के लिए ऑफ-लोड करने के लिए कहा गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम उनकी फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा। अगरकर ने आगे कहा- हम शायद अगले हफ्ते या उसके बाद उनकी फिटनेस के बारे में और अधिक सुनेंगे। यह अच्छा होता अगर बीसीसीआई (अपडेट देता)... मैं यहां गलत बात कह सकता हूं। मुझे पता है कि उन्हें पांच सप्ताह गेंदबाजी से दूर रहने के लिए कहा गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।