India's Squad for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार किया जाएगा। अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति और रोहित शर्मा मिलकर टीम की घोषणा करेंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड जारी की डेडलाइन 12 जनवरी थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसमें देरी की। भारतीय स्क्वॉड में सबसे दिलचस्प बात यह है कि क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से रिकवर होकर वापसी करेंगे या उन्हें लीग मैचों से बाहर रहना पड़ेगा। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी लंबे समय के बाद वनडे में वापसी होगी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शमी की वापसी हुई है और वह 14 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार है। शमी के वापस आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। 

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार विदर्भ, 4 बार की विजेता कर्नाटक से कड़ी टक्कर  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह भारतीय स्क्वॉड में चुने जा सकते हैं। उन्हें सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बुमराह को आराम करने की सलाह दी गई है, लेकिन बुमराह ने उसे झूठ बताते हुए खारिज कर दिया था। बुमराह की चोट को लेकर कहा गया है कि तेज गेंदबाज महीने के अंत तक रिकवर हो जाएगा और गेंदबाजी अभ्यास शुरू करेगा। हालांकि बुमराह का पीठ की चोटों का इतिहास रहा है और प्रबंधन उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना चाहता था। 

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, मुंबई में सेलेक्टर्स और कप्तान करेंगे महामंथन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलेंगे बुमराह?
चयनकर्ता चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह फिट हो जाएं और इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम एक वनडे मैच खेले। उम्मीद है कि बुमराह तीसरा एकदिवसीय मैच खेलेंगे, ताकि वह बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शुरुआती मुकाबले के लिए तैयार हो सकें। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।