Logo
Vijay Hazare trophy final: विदर्भ पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। उसका मुकाबला 4 बार की विजेता कर्नाटक से होने जा रहा। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Vijay Hazare trophy final: विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल कर्नाटक और विदर्भ के बीच शनिवार दोपहर 1.30 बजे से वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है। विदर्भ पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। कर्नाटक ने पहले सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा को 5 विकेट से हराया। वहीं, विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया। 

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। कर्नाटक ने 7 मैच खेलकर 6 में जीत हासिल की। ग्रुप सी में कर्नाटक टॉप पर रही। इस बार कर्नाटक खिताब पर फिर से कब्जा करने को तैयार है। क्वॉर्टरफाइनल में उसने बड़ौदा को शिकस्त दी थी। इससे पहले कर्नाटक 4 बार विजय हजारे ट्रॉफी जीत चुकी है।

कर्नाटक के टॉप परफॉर्मर 
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 103.16 की औसत से 619 रन बनाए हैं। वह सीजन में दूसरे टॉप स्कोरर हैं। मयंक 4 शतक ठोक चुके हैं। कर्नाटक की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने क्वार्टरफाइनल में 102 रन और सेमीफाइनल में 86 रन की पारी खेली है। गेंदबाजी में स्पिनर श्रेयस गोपाल टीम सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24.22 की औसत से सर्वाधिक 18 विकेट झटके हैं। तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने 26.20 की औसत से 15 विकेट चटकाए। 

इधर, विदर्भ ने भी इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह ग्रुप डी में पहले स्थान पर रही। उसने सभी 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की। विदर्भ को अभी तक कोई भी टीम हरा नहीं पाई है। यही वजह है कि विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी में पहली बार फाइनल में पहुंची है। कप्तान करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की है। विदर्भ ने क्वॉर्टरफाइनल में राजस्थान को हराया था।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, मुंबई में सेलेक्टर्स और कप्तान करेंगे महामंथन

विदर्भ के हीरो 
विदर्भ ने महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ओपनर ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने शतक ठोके तो कप्तान करुण नायर ने 88 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 380 के स्कोर तक पहुंचाया। ध्रुव शौरी ने टूर्नामेंट में 64 की औसत से 384 रन बनाए। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज यश राठौड़ ने 76.80 की औसत से 384 रन बनाए हैं। कप्तान करुण नायर ने 7 पारियों में 5 शतक लगाए हैं। वह अब तक 752 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि उन्हें अब तक एक ही बार आउट किया जा सका है। गेंदबाजी में नचिकेत ने 24.20 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं, हर्ष 22.78 की औसत से 14 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

विदर्भ की संभावित इलेवन: ध्रुव शौरी, यश राठौड़, करुण नायर (कप्तान), अपूर्व वानखड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर और दर्शन नालकंडे।

कर्नाटक की संभावित इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अनीश केवी, स्मरण रविचंद्रन, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, श्रेयस गोपाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक और अभिलाष शेट्टी।

5379487