Muhammad Hurraira test debut: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार से मुल्तान में 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सैम अयूब के चोटिल होने की वजह से कप्तान शान मसूद के साथ 22 साल के मुहम्मद हुरैरा ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, हुरैरा की डेब्यू पारी बहुत अच्छी नहीं रही। वो 6 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर कौन हैं मुहम्मद हुरैरा, आइए आपको बताते हैं।
मुहम्मद हुरैरा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के भतीजे हैं। वो शोएब के सौतेले भाई मलिक तारिक के बेटे हैं। वो पहली बार 2020 में अंडर-19 विश्व कप में चर्चा में आए थे। पाकिस्तान तब सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर हो गया था। लेकिन, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 76 गेंद में 64 रन की पारी खेली थी और पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।
Proud moment for the youngster: @realhurraira receives his Test debut cap from @babarazam258 🧢✨#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/ftlq08pTMV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2025
हुरैरा को 2023 में श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज़ के लिए फिर से पाकिस्तान टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला। आखिरकार जुलाई 2024 में उन्हें मौका मिला, जब उन्होंने बांग्लादेश-ए के खिलाफ़ टेस्ट मैच में पाकिस्तान-ए के लिए दोहरा शतक ठोका था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 56.24 की औसत से 3400 से ज़्यादा रन बनाने वाले हुरैरा ने अपनी तकनीक और स्वभाव से चयनकर्ताओं को लगातार प्रभावित किया है।
A must-watch conversation! 🫶@realhurraira's special chat with his father before his Test debut 🤝📲#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/0GxN7zqCr2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2025
डेब्यू से पहले पिता की हुरैरा से हुई थी बात
पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू से पहले मुहम्मद हुरैरा की पिता से बातचीत हुई थी, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो जाएगा। बेटे के टेस्ट डेब्यू की खबर सुनकर पिता काफी भावुक हो गए थे। इस बातचीत के दौरान पिता ने बताया था कि कैसे बेटे हुरैरा ने पाकिस्तान के लिए खेलने के अपने जीवन भर के सपने को पूरा किया है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट की अगर बात करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर 70 रन ही जुड़े थे।