India vs Australia gabba Test day 2 timings : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में तीसरा टेस्ट शुरू हुआ। हालांकि, पहले दिन बारिश में एकतरह से धुल गया। लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले दिन केवल 13.2 ओवर यानी 80 गेंद ही फेंकी जा सकी। अगर दूसरे दिन सब ठीक रहा तो खेल तय समय से 30 मिनट पहले शुरू होगा।
भारतीय समय के मुताबिक, गाबा टेस्ट में दूसरे दिन का खेल सुबह 5.20 बजे शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसमें भी अगर-मगर का फेर है। क्योंकि स्थानीय मौसम विभाग की रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं है। रविवार को भी ब्रिसबेन में बारिश की आशंका जताई गई है। अब देखना होगा कि दूसरे दिन गाबा में बादल कितने बरसते हैं। अगर गाबा टेस्ट के दूसरे दिन मौसम ने मेहरबानी दिखाई तो फैंस की बल्ले-बल्ले हो जाएगी क्योंकि तब 98 ओवर का खेल होगा।
बादलों से घिरे आसमान और ग्रीन टॉप विकेट ने रोहित शर्मा को लगातार तीसरा टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनने के लिए प्रेरित किया और शायद यहां के हालिया रिकॉर्ड ने भी इस फैसले को प्रभावित किया क्योंकि इस मैदान पर पिछले 7 टेस्ट में से 6 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। हालाँकि, भारतीय तेज गेंदबाजों को इस विकेट पर किस लेंथ से गेंदबाजी करनी है, उसे समझने में थोड़ा समय लगा और पहले 5.3 ओवरों में सलामी बल्लेबाज़ों को ज़्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन बूंदाबांदी के कारण खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा, उस्मान ख्वाजा ने 22 गेंदों पर 13 रन बनाकर किसी भी छोटी या सीधी गेंद को आसानी से खेल दिया।
आधे घंटे के व्यवधान के बाद खेल फिर से शुरू हुआ और भारतीय गेंदबाज़ों ने ज़्यादा सवाल पूछने शुरू कर दिए, अपनी लेंथ को और ज़्यादा फुलर किया और ज़्यादा मूवमेंट पाया। हर्षित राणा की जगह टीम में आए आकाश दीप पहले बदलाव के तौर पर ख़ास तौर पर प्रभावशाली दिखे, उन्होंने गेंद को दाएं हाथ के नाथन मैकस्वीनी की तरफ़ घुमाया।
लेकिन जैसे ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने लय हासिल करना शुरू किया, दोबारा बारिश शुरू हो गई। भारत ने ब्रेक के बाद 7.5 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए थे। इस बार आसमान से बूंदे ज्यादा तेजी से बरस रहीं थीं। वैसे, गाबा में पानी निकासी की शानदार व्यवस्था और आउटफील्ड तेजी से सूखती है लेकिन ऐसा होने का इंतजार लंबा खिंचता चला गया और लंच के बाद टीब्रेक भी इसकी भेंट चढ़ गया। दोपहर 3 बजे बारिश रूकी लेकिन थोड़ी देर की राहत के बाद दोबारा पानी बरसने लगा और 4.15 बजे अंपायरों ने दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय कर लिया।
आकाश दीप के अलावा, भारत ने आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को भी इस टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया। इस बदलाव का मतलब था कि तीनों ही टेस्ट में भारत अलग-अलग स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरा। ऑस्ट्रेलिया के लिए, जोश हेज़लवुड अपनी साइड स्ट्रेन से उबरने के बाद वापस लौटे, उन्होंने स्कॉट बोलैंड की जगह ली।