Logo
IND vs AUS pink ball test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाइट होगा। ऐसे में पिच और भी अहम हो जाती है। क्यूरेटर ने मैच से पहले विकेट को लेकर अपने पत्ते खोल दिए।

IND vs AUS pink ball test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाइट होगा। इसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा। ऐसे में इस टेस्ट में पिच की अहमियत और बढ़ जाती है। एडिलेड टेस्ट के दौरान पिच का मिजाज कैसा होगा? विकेट से स्पिन गेंदबाजों या पेसर्स किसे मदद मिलेगी? पिच क्यूरेटर ने ये बताया है। 

एडिलेड ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर डेमियन हफ ने कहा, 'हम आज जिस स्थिति में हैं, उससे खुश हैं, पिच में उतनी ही नमी है, जैसा हम चाहते थे। आप हर साल अनुकूलन करते हैं, कुछ छोटे बदलाव करते हैं। विकेट पर खुरदुरी उलझी हुई घास है। घास बहुत ज्यादा नहीं है, नमी के लिहाज से अच्छा है, लेकिन पिच मोटे तौर पर सूखी और सख्त है। इसलिए कुछ ऐसा है जहां तेज गेंदबाजों को इससे कुछ लाभ मिलेगा, स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा टर्न और उछाल मिलेगा, लेकिन हमारे लिए खिलाड़ियों और बल्लेबाजों के साथ कुछ साझेदारियां करना भी महत्वपूर्ण है ताकि वे अपने शॉट खेल सकें।'

यह भी पढ़ें: दोस्त विनोद कांबली से सचिन तेंदुलकर हाथ छुड़ाकर गए! वायरल हो रहे वीडियो की क्या सच्चाई?

'मुझे बता दिया गया लेकिन...' केएल राहुल ने बैटिंग पोजीशन से जुड़े सवाल पर लिए मजे

पिच से स्पिन गेंदबाजों को मिलेगी मदद: क्यूरेटर
पिच क्यूरेटर ने पिच पर मौजूद घास को लेकर कहा, 'यह करीब 6 मिमी होनी चाहिए। हम बस यही कोशिश करते हैं कि ऐसी पिच बनाई जाए जो बल्ले और गेंद के बीच समान मुकाबला दे सके।' हालांकि, एडिलेड ओवल का पुराना इतिहास देखें तो यहां के विकेट से स्पिन गेंदबाजों को आखिरी दो दिन मदद मिलती है और इस बार भी विकेट में कुछ ऐसा ही नजर आएगा। हालांकि, मौसम पिच को खराब कर सकता है। शुक्रवार को टेस्ट के पहले दिन तूफान और बारिश की आशंका है। उम्मीद है कि शनिवार सुबह मौसम साफ हो जाएगा और टेस्ट के बाकी बचे मैचों के लिए मौसम अच्छा रहेगा।

5379487