India vs Bangladesh 2nd Test Day 2 Match highlights: भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट का शनिवार को दूसरा दिन था। लेकिन, रात भर हुई बारिश के बाद शनिवार सुबह से भी यहां रुक-रुककर बारिश होती रही। इसी वजह से दोपहर 2 बजे अंपायर ने दूसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला ले लिया। दिनभर पूरा मैदान कवर्स से ढंका रहा।
कई बार ऐसा हुआ कि तीनों सुपर सॉपर पानी सुखाने के मैदान पर आए और कवर्स हटाने की कोशिश हुई। लेकिन, फिर बरसात शुरू होने की वजह से कवर्स को हटाया नहीं जा सका। मैच शुरू होता न देख करीब सुबह 10.30 बजे टीम इंडिया होटल लौट गई और आखिरकार कई दौर के निरीक्षण के बाद अंपायर ने दूसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला ले लिया।
पहले दिन भी बारिश और खराब रोशनी की वजह से ही 35 ओवर का खेल हो पाया था। मैच जब रोका गया तब बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था। आकाश दीप ने दो विकेट लिए थे।
पहले दिन गीली आउटफील्ड की वजह से मैच भी देरी से शुरू हुआ था। कानपुर में आज(शनिवार) सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है। हालांकि, बारिश की वजह से दिन का खेल देर से शुरू होगा। बीसीसीआई ने इसे लेकर अपडेट दिया है।
सीरीज में पिछड़ रही बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। आकाश दीप ने दोनों ही ओपनर को जल्दी समेट दिया था। इसके बाद मोमिनुल हक ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। अश्विन ने शान्तो को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद बारिश और खराब रोशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा। इस टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।