India vs Bangladesh 2nd Test Day 2 Match highlights: भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट का शनिवार को दूसरा दिन था। लेकिन, रात भर हुई बारिश के बाद शनिवार सुबह से भी यहां रुक-रुककर बारिश होती रही। इसी वजह से दोपहर 2 बजे अंपायर ने दूसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला ले लिया। दिनभर पूरा मैदान कवर्स से ढंका रहा।
कई बार ऐसा हुआ कि तीनों सुपर सॉपर पानी सुखाने के मैदान पर आए और कवर्स हटाने की कोशिश हुई। लेकिन, फिर बरसात शुरू होने की वजह से कवर्स को हटाया नहीं जा सका। मैच शुरू होता न देख करीब सुबह 10.30 बजे टीम इंडिया होटल लौट गई और आखिरकार कई दौर के निरीक्षण के बाद अंपायर ने दूसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला ले लिया।
Update from Kanpur 🚨
— BCCI (@BCCI) September 28, 2024
Play has been called off for Day 2 due to rains.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HD98D6LK9K
पहले दिन भी बारिश और खराब रोशनी की वजह से ही 35 ओवर का खेल हो पाया था। मैच जब रोका गया तब बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था। आकाश दीप ने दो विकेट लिए थे।
पहले दिन गीली आउटफील्ड की वजह से मैच भी देरी से शुरू हुआ था। कानपुर में आज(शनिवार) सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है। हालांकि, बारिश की वजह से दिन का खेल देर से शुरू होगा। बीसीसीआई ने इसे लेकर अपडेट दिया है।
TEAM INDIA RETURNS TO HOTEL AS IT RAINS IN KANPUR. pic.twitter.com/P6Q8lBehIi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024
The start of play for Day 2 in Kanpur has been delayed due to rains.
— BCCI (@BCCI) September 28, 2024
Stay tuned for further updates.
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
Doesn't look great at the moment #weathermanDK#INDvsBAN #CricketTwitter pic.twitter.com/AS4W5m3xlm
— DK (@DineshKarthik) September 28, 2024
सीरीज में पिछड़ रही बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। आकाश दीप ने दोनों ही ओपनर को जल्दी समेट दिया था। इसके बाद मोमिनुल हक ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। अश्विन ने शान्तो को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद बारिश और खराब रोशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा। इस टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।