IND vs BAN 1st Test Day 4 Highlights: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रन से हराया। बांग्लादेश की टीम 515 रन का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन रविवार को 234 रन पर ढेर हो गई। अश्विन ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके। उनके अलावा रवींद्र जडेजा को तीन सफलताएं मिलीं। भारत ने इस जीत के साथ ही दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। गौतम गंभीर का ये टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने भी जीत से आगाज किया। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। 

अश्विन ने टेस्ट में 37वां फाइव विकेट हॉल लिया और इस मामले में उन्होंने दिग्गज शेन वॉर्न की बराबरी की। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे अधिक 82 रन बनाए। मैच की अगर बात करें तो भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 रन के स्कोर पर घोषित की थी। इस तरह बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट मिला था। 

बांग्लादेश ने  रविवार को चार विकेट पर 158 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 76 रन में बाकी बचे 6 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश को रविवार को पहला झटका आर अश्विन ने दिया। उन्होंने शाकिब अल हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। शाकिब और शांतो के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। शाकिब 25 रन जोड़ सके। उनके आउट होते ही बांग्लादेश के विकेट गिरने लगे। 

रवींद्र जडेजा ने लिटन दास को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। मेहदी हसन मिराज (8) को जडेजा के हाथों कैच कराते ही अश्विन ने टेस्ट में 37वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इसके बाद जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बुमराह के हाथों कैच कराया। शान्तो ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रन बनाए।

फिर अश्विन ने तस्कीन अहमद को आउट किया। वह पांच रन बना सके। जडेजा ने हसन महमूद (7) को क्लीन बोल्ड करते ही बांग्लादेश की पारी 234 रन पर समेट दी।