Logo
India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार आगाज किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में शुभमन गिल के शतक की बदौलत बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार आगाज किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में शुभमन गिल के शतक की बदौलत बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। दुबई में गुरुवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 228 रन पर ढेर हो गई। तौहीद हृदयोय ने शतक लगाया, जबकि जाकिर अली ने 68 रन की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। हर्षित राणा 3 विकेट झटके और अक्षर पटेल ने लगातार गेंद में 2 विकेट हासिल किये। 

टीम इंडिया 229 रन का लक्ष्य मिला।  भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने शुरू में सधी हुई, लेकिन उसके आक्रामक शुरुआत की। कप्तान रोहित ने 41 रन बनाये।  इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ज़्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। भारत के 144 रन पर 4 विकेट गिर गए थे।  फिर गिल का साथ देने केएल राहुल आए और आखिर तक जमे रहे। शुभमन गिल 129 गेंदों पर 101  रन, जबकि राहुल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 46.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रोहित शर्मा और केएल राहुल का अहम रोल निभाया। 

रोहित शर्मा के 11 हजार रन पूरे 
रोहित शर्मा ने इस मैच में 41 रन बाकर वनडे कॅरियर के 11000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली ने 22 रन और श्रेयस अय्यर ने 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। टीम के लिए वह 8 रन ही जोड़ पाए। बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए हैं। 

पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला 
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा है। गुरुवार को वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में वह शतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। भारत का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान से होगा। 23 फरवरी को दोनों टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को हर दिया तो मेजबान टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी। 

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट किया। आखिरी आउट होने वाले बैटर तौहीद हृदय रहे। उन्होंने 118 गेंद में 100 रन बनाए। ये उनका पहला इंटरनेशनल शतक है। उनका विकेट हर्षित राणा को मिला। हर्षित ने मैच में 7.4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। 

भारत के लिए मोहम्मद शमी ट्रंप कार्ड साबित हुए। शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने वनडे में छठी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इस मैच के दौरान शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 104 पारी में ये उपलब्धि हासिल की और वो भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अजीत अगरकर को पीछे छोड़ा। 

मैच में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। 2 रन पर ही उसके दो विकेट गिर गए थे। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को आउट किया। दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। शान्तो भी खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद तंजीद हसन ने जरूर हाथ खोले लेकिन वो भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया। 

अक्षर ने इसकी अगली ही गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (0) को भी आउट कर दिया। बांग्लादेश ने 35 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। अक्षर की हैट्रिक हो सकती थी। लेकिन, मुश्फिकुर के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए जाकेर अली का रोहित शर्मा ने आसान सा कैच छोड़ दिया। इस तरह अक्षर हैट्रिक से चूक गए।

इसके बाद जाकेर ने इसका पूरा फायदा उठाया और उन्होंने तौहीद हृदय के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 206 गेंद पर 154 रन की साझेदारी की। 43वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जाकेर को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद 39 रन के भीतर बांग्लादेश ने बाकी बचे 4 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की पारी जल्द खत्म हो सकती थी लेकिन भारत ने खराब फील्डिंग की। जाकेर अली को दो जीवनदान मिले। पहले रोहित शर्मा ने उनका कैच छोड़ा और इसके बाद कुलदीप की गेंद पर हार्दिक ने भी उनका आसान सा कैच ड्रॉप किया था। 

तौहीद हृदय ने 100, जाकेर अली ने 68  और रिशाद हुसैन ने आखिर में 12 गेंद में 18 रन बनाए। बांग्लादेश के चार बैटर खाता तक नहीं खोल पाए। अक्षऱ पटेल को भी 2 विकेट मिले। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 43 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, अगर हम भी टॉस जीतते तो पहले फील्डिंग ही करते। यहां लाइट्स में बैटिंग करना थोड़ा आसान होता है। कुलदीप और शमी वापस आ गए हैं। वरुण और अर्शदीप नहीं खेल रहे। हर्षित राणा को उनकी रफ्तार के कारण चुना गया है। 

Ind vs Ban Live Streaming: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी? कैसे फ्री में उठा सकते मजा, जानें

ind vs ban head to head odi record

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 41 वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 32 और बांग्लादेश ने 8 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा है। 

India's Playing 11:1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद शमी, 11 हर्षित राणा।

Bangladesh Playing 11: 1 तनजीद हसन, 2 सौम्या सरकार, 3 नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), 4 तौहीद हृदय, 5 मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), 6 जैकर अली, 7 मेहदी हसन मिराज, 8 रिशाद हुसैन, 9 तस्कीन अहमद, 10 तनजीम हसन, 11 मुस्तफिजुर रहमान। 

5379487