India vs bangladesh Gwalior 1st T20I Preview: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज के बाद रविवार से तीन टी20 खेले जाएंगे। ये मुकाबला ग्वालियर के नए बने माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी। भारत इस सीरीज में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखेगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऐसे में युवा खिलाड़ी इस मौके को भुनाना चाहेंगे और बैक अप प्लेयर के रूप में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। ये टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत का घर में पहला टी20 मैच है। 

सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया अनुभव के मामले में बांग्लादेश से कमतर है लेकिन अगर स्किल की बात करें तो टी20 में भारतीय युवा खिलाड़ी बांग्लादेश को परेशान करने का दमखम रखते हैं। भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव के रूप में अनुभवी खिलाड़ी हैं। वहीं, मयंक यादव, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे अनकैप्ड प्लेयर भी मौजूद हैं, जो अपनी काबिलियत दिखाना चाहेंगे। 

भारतीय गेंदबाजी अनुभवहीन
भारत ने इस टी20 सीरीज में फर्स्ट चॉइस गेंदबाजों को नहीं रखा है। 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाने वाले हर्षित राणा पर भी नजर होगी। वहीं, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे भी सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में हैं। रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट स्पिनर का रोल निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak: भारत को महिला टी20 WC जीतना है तो पाकिस्तान को हराना होगा, जानें ग्रुप ऑफ डेथ मैच की पूरी डिटेल 

वहीं, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, लिटन दास, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन जैसे खिलाड़ी, जिनके पास करीब 50 टी20 का अनुभव है। अगर बांग्लादेश को भारत को हराना है तो फिर इनका एकसाथ आना जरूरी है। 

India vs Bangladesh T20 Head to head record
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 14 टी20 खेले गए हैं। इसमें से 13 भारत ने जीते हैं और एक मैच ही बांग्लादेश की झोली में आया है। यानी टी20 में भारत का बांग्लादेश पर पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच टी20 में पिछली टक्कर विश्व कप 2024 में हुई थी। तब भारत ने सुपर-8 राउंड में बांग्लादेश को 50 रन से शिकस्त दी थी। 

India vs Bangladesh 1st T20I Probable Playing 11
भारत की संभावित प्लेइंग-11:
1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 रियान पराग, 5 शिवम दुबे, 6 हार्दिक पंड्या, 7 रिंकू सिंह, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 रवि बिश्नोई/वरुण चक्रवर्ती, 10 मयंक यादव, 11 अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा। 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: 1 लिटन दास (विकेटकीपर), 2 परवेज हुसैन, 3 तंजीद हसन, 4 नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), 5 मेहदी हसन मिराज, 6 तौहीद हृदोय, 7 महमुदुल्लाह, 8 रिशाद हुसैन, 9 तंजीम हसन साकिब, 10 तस्कीन अहमद, 11 मुस्तफिजुर रहमान।

India vs Bangladesh 1st T20I Pitch report
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर के नए बने माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में ये पहला इंटरनेशनल मैच होगा। ऐसे में पिच के मिजाज को लेकर बहुत कुछ कहा नहीं जा सकता है। यहां मध्य प्रदेश टी20 लीग के जरूर मुकाबले खेले गए थे, जो हाई स्कोरिंग रहे थे।

पिछले 12 महीनों में भारत में रात में खेले गए टी20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने औसतन 190 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 8 में से चार टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए हैं। रविवार शाम को ग्वालियर में शाम के वक्त मौसम थोड़ा ठंडा रह सकता है।