India vs Bangladesh Champions trophy Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का ओपनिंग मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ है। भारत वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद यहां आया है। स्पिन गेंदबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी के कारण पेस अटैक थोड़ा कमजोर दिख रहा। मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद वापसी तो हो गई है लेकिन वो बड़े मंच के लिए कितना तैयार हैं, ये साफ नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग-11 तय करना आसान नहीं होगा।
ये तो साफ है कि बांग्लादेश के खिलाफ पेस अटैक की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी। दूसरे पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा में से कौन खेलेगा? ये सवाल है। अर्शदीप को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्हें आखिरी वनडे में खेलने का मौका मिला था तो उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की थी।
अर्शदीप बाएं हाथ के पेसर हैं, जिससे गेंदबाजी में विविधता आती है। वो नई गेंद के अलावा डेथ ओवर में भी गेंदबाजी कर लेते हैं। वहीं, हर्षित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था। उनके पास पेस है लेकिन वो महंगे साबित हो सकते हैं। उनके पास बड़े मंच पर खेलने का अनुभव कम है। ऐसे में अर्शदीप को मौका मिल सकता है।
कितने स्पिनर के साथ भारत उतरेगा?
हेड कोच गौतम गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले प्रैक्टिस सेशन में रवींद्र जडेजा के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया। इसके बाद गंभीर ने जडेजा को गले लगाया, जिससे क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच अटकलें तेज हो गईं कि क्या जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। इसका मतलब भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। उस सूरत में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में ये पुष्टि कर दी थी कि मोहम्मद शमी और 'कुलदीप यादव पूरी तरह फिट हैं और बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यानी इन दोनों का खेलना पक्का है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत बांग्लादेश के खिलाफ किस गेंदबाजी संयोजन के साथ उतरता है और क्या जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
India's Probable Playing 11:1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद शमी, 11 अर्शदीप सिंह।
Bangladesh Probable Playing 11:1 तंजीद हसन, 2 सौम्य सरकार, 3 नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), 4 तौहीद हृदय, 5 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 6 महमूदुल्लाह, 7 मेहदी हसन मिराज, 8 रिशाद हुसैन, 9 तस्कीन अहमद, 10 नाहिद राणा, 11 मुस्तफिजुर रहमान।