Logo
ind vs nz champions trophy final preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों की टक्कर होगी। जो भारी पड़ेगा, जीत उसकी ही होगी।

ind vs nz champions trophy final preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला जाएगा। भारत बिना मैच गंवाए फाइनल में पहुंचा है जबकि न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं होगा। दोनों टीमें अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर यहां तक पहुंची हैं, लेकिन कौन बाजी मारेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

भारत की कामयाबी में स्पिनर्स का अहम योगदान रहा है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। दूसरी ओर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी विकेट निकालने के साथ-साथ रन रोकने का शानदार काम किया। भारत के स्पिनरों ने अब तक टूर्नामेंट में 21 विकेट लिए हैं, जो अन्य विश्व कप विजेता टीमों की तुलना में अधिक है।

न्यूजीलैंड के स्पिनर्स भी पीछे नहीं हैं। मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने टीम को कई मौकों पर संभाला है और अब तक 17 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम के स्पिन गेंदबाज ज्यादा प्रभाव डालते हैं।

भारत के पास घरेलू परिस्थितियों जैसा फायदा?
दुबई की पिचें धीमी हो रही हैं और भारत यहां पूरे टूर्नामेंट में खेल चुका है, जिससे टीम इंडिया को पिच की सही समझ हो गई है। वहीं, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल के बाद यात्रा करनी पड़ी, जिससे उनकी तैयारियों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, पिछले आठ आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड ने चार बार भारत को हराया है, जो दिखाता है कि वे किसी भी परिस्थिति में चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

विलियमसन और शुभमन गिल पर नजरें
केन विलियमसन अपने करियर का 5वां ICC फाइनल खेलेंगे। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उनकी कप्तानी टीम के लिए बहुत अहम होगी। दूसरी ओर,गिल के पास इस फाइनल में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।

भारत को हराकर ही पहला ICC खिताब जीता था न्यूजीलैंड
संयोग देखिए 25 साल पहले भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर ही अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद कभी वह दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंचे थे, लेकिन भारत को ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में हराकर उन्होंने अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता था।

IND vs NZ: आईसीसी टूर्नामेंट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 12 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी बिल्कुल बराबर है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।

2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे - एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों के बीच दो बार टक्कर हुई है। एक बार जहां 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था। तो इसी प्रतियोगिता के ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को दी थी मात।

दोनों टीमों की संभावित XI
भारत (संभावित XI):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड (संभावित XI): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी/जैकब डफी/नाथन स्मिथ, विल ओ’रूर्के।

पिच और मौसम का हाल
दुबई की पिचें धीमी हो रही हैं, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है। यहां ओस का असर नहीं पड़ेगा, जिससे दूसरी पारी में रन बनाना और कठिन हो जाएगा।

क्या भारत बन पाएगा चैंपियन?
भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अब तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगा। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड भी दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहा है। दोनों टीमें संतुलित हैं, ऐसे में मुकाबला कांटे का होगा।

5379487