Logo
ind w vs pak w t20 world cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी तो भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। अगर भारत को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है जो जीत जरूरी है।

ind w vs pak w t20 world cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है जबकि पाकिस्तान भी इसी इरादे से उतरेगा। भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। 

इस एक हार से भारत अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर है। न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार से भारत का नेट रन रेट (-2.900) निगेटिव हो गया है। ऐसे में भारत को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा। 

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मुकाबले में भारत ने अपने प्लेइंग-11 तीन तेज़ गेंदबाज़ों को जगह दी थी। ये फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए बहुत मदद नहीं थी। इसी वजह से न्यूजीलैंड ने 160 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। तीन तेज गेंदबाजों की वजह से भारत अपने गेंदबाजों का पूरा उपयोग भी नहीं कर पाया था। स्ट्राइक बॉलर पूजा वस्त्रकार ने सिर्फ 1 ओवर ही फेंका। 

अतिरिक्त पेसर को प्लेइंग-11 में शामिल करने की वजह से इस सीजन में टी20- में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाली स्पिनर राधा यादव को बाहर बैठाना पड़ा था। अब ये देखना होगा कि भारत अपनी इस गलती में सुधार करता है या नहीं। भारतीय बल्लेबाजी भी पहले मैच में अच्छी नहीं रही थी। भारत की तरफ से सबसे अधिक 15 रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाया था। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टॉप ऑर्डर को दम दिखाना होगा। 

भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज डायना बेग चोटिल होने के चलते सिर्फ़ एक गेंद ही डाल पाई थीं। भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्हें प्रैक्टिस करते नहीं देखा गया है। 

अभी तक भारत पाकिस्तान भिड़ंत के अधिकतर नतीजे भारत के पक्ष में ही गए हैं। भारत ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले सात मैचों में पांच में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को इस मंच पर भारत के ख़िलाफ़ अंतिम जीत 2016 में मिली थी। भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले कुल 15 T20I में 12 में जीत मिली है। इस मैच में दर्शकों के भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।

India Sqaud: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता। आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, एस सजना। 

Pakistan Squad: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास। सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन। 

CH Govt hbm ad
5379487