Logo
pak vs nz: पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद खिलाड़ियों को एकता बनाए रखने की सलाह दी।

pak vs nz: पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 84 रन की हार के बाद टीम की एकजुटता को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा जरूरी है कि खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन करें।

फहीम अशरफ ने मैच के बाद कहा कि हम सभी टीम को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अगर कोई सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे और बाकी टीम से कट जाए, तो यह सही नहीं है। बतौर टीम हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा, तभी हम बेहतर खेल सकते हैं।

दूसरे वनडे में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के टॉप बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे।

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा और तैय्यब ताहिर सभी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सिर्फ फहीम अशरफ ही 73 रन की शानदार पारी खेल पाए।

कप्तान रिजवान ने माना बल्लेबाजी रही कमजोर
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्वीकार किया कि टीम की हार का मुख्य कारण उनकी कमजोर बल्लेबाजी थी। उन्होंने कहा था कि हमने अच्छा नहीं खेला। हम स्विंग का सही उपयोग नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। फहीम और नसीम ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन हमें बहाने नहीं बनाने चाहिए। हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और हमें कुछ अलग करना होगा। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की। बीते कुछ महीनों में हमने कई महत्वपूर्ण मौकों पर मैच गंवाए हैं। आज भी हमने पहले 10 ओवर में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। 

पाकिस्तान टीम को अब अपनी गलतियों से सीखते हुए आगामी मुकाबलों में सुधार करना होगा। टीम को न केवल अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा बल्कि गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

5379487