India's ODI schedule before 2027 World cup: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार के दर्द को कुछ हद तक कम कर दिया है। फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में भारत ने मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जिससे भारतीय टीम के लिए यह जीत और भी खास बन गई। क्योंकि 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को हराया था।
अब जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है, तो उसकी नजरें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं, जो अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। हालांकि, इस बार अगले वनडे वर्ल्ड कप तक टीम को ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
सिर्फ 27 वनडे खेलेगी टीम इंडिया
आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के अनुसार, भारत 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 27 वनडे खेलेगा। आमतौर पर चार साल के अंतराल में भारत 50 से ज्यादा वनडे खेलता है, लेकिन इस बार यह संख्या काफी कम है। हालांकि, अगले दो सालों में इसमें बदलाव भी हो सकता है।
भारत का वनडे शेड्यूल 2027 वनडे विश्व कप से पहले
अगस्त 2025: भारत बनाम बांग्लादेश – 3 वनडे (बांग्लादेश दौरा)
अक्टूबर 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे (ऑस्ट्रेलिया दौरा)
नवंबर 2025: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 3 वनडे (घरेलू सीरीज)
जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 वनडे (घरेलू सीरीज)
जून 2026: भारत बनाम अफगानिस्तान – 3 वनडे (घरेलू सीरीज)
जुलाई 2026: भारत बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे (इंग्लैंड दौरा)
सितंबर 2026: भारत बनाम वेस्टइंडीज – 3 वनडे (घरेलू सीरीज)
नवंबर 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 वनडे (न्यूजीलैंड दौरा)
दिसंबर 2026: भारत बनाम श्रीलंका – 3 वनडे (घरेलू सीरीज)
टीम इंडिया में बदलाव की संभावना
वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारत की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अभी संन्यास की योजना से इनकार किया है, लेकिन नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। टीम को कम वनडे मैच मिलने के कारण खिलाड़ियों को अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
भारतीय टीम के पास 2027 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए सीमित मैच हैं। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के लिए यह एक चुनौती होगी कि वे सही कॉम्बिनेशन तैयार करें और नए खिलाड़ियों को मौका दें।