Logo
RCB vs KKR live streaming: आईपीएल 2025 का इस बार आप फ्री में नहीं, बल्कि कीमत चुकाकर मोबाइल या लैपटॉप पर मजा उठा सकेंगे। आइए जानते हैं कि कैसे आप मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग के साथ ही मैच देख सकेंगे।

RCB vs KKR live streaming: ​IPL 2025 के 18वें सीजन का इंतजार खत्म। शनिवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टक्कर होगी। इससे पहले शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड सितारे दिशा पटानी, सिंगर श्रेया घोषाल और पंजाबी सेंसेशन करन औजला समां बांधेंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे से KKR vs RCB के बीच मुकाबला शुरू होगा। 

अगर आप बड़े पर्दे पर आईपीएल 2025 का मजा उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर पूरे लीग का लाइव टेलिकास्ट होगा। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट जैसे चैनलों पर आप मैच देख सकते हैं। ​

मोबाइल और डेस्कटॉप पर कैसे होगी लाइव स्ट्रीमिंग
मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप पर मैच देखने के लिए आपको जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप या वेबसाइट का सब्सक्रिप्सशन लेना होगा। यह प्लेटफ़ॉर्म जियोसिनेमा और डिज़्नी हॉटस्टार के विलय से बना है, जहां सभी मैच लाइव स्ट्रीम होंगे। यानी इस बार लीग के मुकाबले जियोसिनेमा पर नहीं, बल्कि जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे और इसके लिए आपको कीमत चुकानी होगी।  

IPL 2025 के लिए जियोहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान

मोबाइल प्लान: 3 महीने के लिए 149 रुपये या पूरे साल के लिए 499 में उपलब्ध है। इस प्लान के तहत आप केवल मोबाइल पर मैच देख सकते हैं। ​

सुपर प्लान: यह प्लान 3 महीने के लिए 299 रुपये या पूरे साल के लिए 899 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान के तहत आप एक साथ दो डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) पर मैच देख सकते हैं।

टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर्स: कुछ टेलीकॉम कंपनियां विशेष रिचार्ज प्लान्स के साथ जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही हैं:​

रिलायंस जियो: ₹299 या उससे अधिक के रिचार्ज पर 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है। 
एयरटेल: ₹399, ₹549, ₹1029 और ₹398 के रिचार्ज प्लान्स पर जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है। ​
वोडाफोन-आइडिया (Vi): ₹239 और ₹399 के रिचार्ज प्लान्स पर जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है। ​

यानी आपके पास मोबाइल के साथ ही टीवी पर भी आईपीएल 2025 का मजा उठाने के कई विकल्प हैं। आप अपनी जेब के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं और फिर फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ का पूरा मजा उठा सकते हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487