Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में नशे का कारोबार विश्ववद्यायलय के परिसर तक पहुंच गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में मौजूद कैफे, हॉस्टल और सार्वजनिक स्थानों पर नशे का अवैध धंधा चलने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर शनिवार को साउथ कैंपस में धावा बोल दिया और हॉट स्पॉट्स पर तलाशी शुरू की। कई संदिग्ध युवाओं की तलाशी ली गई। इसके बाद दो युवकों के बैग से संदिग्ध पाउडर और नशीली गोलियां मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि नशे का नेटवर्क सोशल मीडिया के जरिए चलता था।
बता दें कि पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि साउथ कैंपस में मौजूद कैफे, हॉस्टल और सार्वजनिक स्थानों पर नशे का अवैध धंधा चल रहा है। इसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, क्राइम ब्रांच और एनसीबी ने मिलकर 'ऑपरेशन क्लीन' की रणनीति बनाई। रात करीब 8 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ। ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन को गुप्त रखा गया था।
ये भी पढ़ें: आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का पहला बजट सत्र: तीसरी सीएजी रिपोर्ट होगी पेश, सदन में हंगामे के आसार
ऐसे होता था ड्रग्स सप्लाई
छात्र और सप्लायर्स एक-दूसरे से संपर्क के लिए स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे थे। सप्लायर्स आर्डर लेने के बाद ड्रग्स की डिलीवरी कैफे या पब्लिक प्लेस में करता था। ऑपरेशन क्लीन' पर एक छात्रा ने बताया कि कई बार कुछ लोग हॉस्टल के बाहर संदिग्ध तरीके से मिलते थे और उनसे पूछताछ करने में डर लगता था। अब पुलिस को देखकर थोड़ा भरोसा बढ़ा है।
पुलिस करेगी ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम और वर्कशॉप्स का आयोजन
पुलिस ने बताया कि अब इलाके में सीसीटीवी नेटवर्क और पुख्ता किया जाएगा। स्टूडेंट कम्युनिटी और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम और वर्कशॉप्स आयोजित किया जाएगा। एनसीबी की टीम भी कॉलेजों और हॉस्टलों में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। सूत्रों के मुताबिक, नशीले पदार्थ के तस्करों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हो सकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी: हौज खास के पार्क में कपल की पेड़ से लटकी मिली लाश, प्रेम-प्रसंग में दी जान!