IPL 2025 Tickets Booking: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च 2025 से होने जा रहा। पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। फाइनल भी 25 मई 2025 को कोलकाता में ही होगा।
आईपीएल 2025 के टिकट बुकिंग को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। अगर आप भी स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मजा उठाना चाहते हैं, तो यहां जानिए टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया और कीमतें।
कैसे और कहां से खरीद सकते हैं टिकट?
आईपीएल 2025 के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदे जा सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म:
- BookMyShow– यह आईपीएल टिकट बुकिंग का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है।
- Paytm– यहां से भी आप आसानी से IPL 2025 Ticket खरीद सकते हैं।
- IPLT20.com – यह आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट है जहां टिकट बुकिंग की सुविधा मिल सकती है।
- Insider.in – कुछ मैचों के टिकट इस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे।
ऑफलाइन टिकट बुकिंग:
आईपीएल मैचों के टिकट स्टेडियम के काउंटर से भी खरीदे जा सकते हैं। हालांकि, टिकट जल्दी बिक जाते हैं, इसलिए ऑनलाइन बुकिंग बेहतर विकल्प हो सकता है।
टिकट बुक करने का तरीका
- टिकट बुकिंग वेबसाइट पर जाएं (BookMyShow, Paytm या IPLT20.com)।
- मनपसंद मैच चुनें और उसकी तारीख व स्थान देखें।
- सीट कैटेगरी चुनें – सामान्य सीट,प्रीमियम सीट, या वीआईपी बॉक्स।
- पर्सनल डिटेल भरें – नाम, ईमेल, और मोबाइल नंबर।
- पेमेंट करें – डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए।
- कन्फर्मेशन पाएं – ईमेल या एसएमएस के जरिए टिकट डिटेल्स मिलेंगी।
टिकट की कीमतें
आईपीएल 2025 की टिकटों की कीमतें मैच और स्टेडियम के अनुसार अलग-अलग होंगी।
जनरल सीट: ₹800 से ₹1,500
प्रीमियम सीट: ₹2,000 से ₹5,000
वीआईपी या एक्जीक्यूटिव बॉक्स: ₹6,000 से ₹20,000
प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की टिकट कीमतें सामान्य मैचों से अधिक हो सकती हैं।
आईपीएल 2025 की खास तारीखें
ओपनिंग मैच: 22 मार्च 2025 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ईडन गार्डन्स, कोलकाता।
क्वालिफायर 1: 20 मई 2025 – राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद।
एलिमिनेटर: 21 मई 2025 – राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद।
क्वालिफायर 2: 23 मई 2025 – ईडन गार्डेंस कोलकाता।
फाइनल: 25 मई 2025 – ईडन गार्डन्स, कोलकाता।
टिकट बुकिंग से जुड़ी जरूरी बातें
जल्दी बुकिंग करें, क्योंकि लोकप्रिय मुकाबलों के टिकट जल्दी खत्म हो जाते हैं।
हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही टिकट खरीदें।
धोखाधड़ी से बचने के लिए अनऑफिशियल वेबसाइट से टिकट न लें।