James Anderson: इंग्लैंड का पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 43 साल की उम्र में काउंटी चैंपियंस खेलेगा। एंडरसन ने लंकाशायर से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। तेज गेंदबाज ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। बतौर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट में 704 विकेट लिए हैं।
IPL में नहीं बिका स्विंग का किंग
जेम्स एंडरसन हाल की आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया। इसके बाद एंडरसन ने काउंटी का रुख किया। एंडरसन को विश्व क्रिकेट में स्विंग का किंग कहा जाता है। उन्होंने इंग्लैंड की खेल परिस्थितियों में खुद को खतरनाक तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया। घर में एंडरसन का सामना करना बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल रहा। उनकी रफ्तार और स्विंग के सामने बडे़ से बड़ा बल्लेबाज घुटने टेकता रहा।
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं
जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर
जेम्स एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 188 मैचों में 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट का रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद जेम्स एंडरसन तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजी के मामले में वह पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा एंडरसन ने 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।