Jasprit Bumrah sam konstas: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे शायद ही कोई भूल सकता है। उन्होंने टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जिस तरह के शॉट्स खेले, वो देख हर कोई दंग रह गया। अपनी पहली टेस्ट पारी में ही कोंस्टास ने अर्धशतक ठोक दिया। इस तरह बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप, रैंप शॉट खेला। नतीजा ये रहा कि बुमराह के एक ओवर में 14 और दूसरे ओवर में 18 रन इस बैटर ने कूटे। लेकिन, बुमराह ने दूसरी पारी में कोंस्टास को टिकने का मौका नहीं दिया और कमाल की गेंद पर चारों खाने चित कर दिया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत में बुमराह ने कोंस्टास को जमने का मौका नहीं दिया और 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट होने से पहले लगातार युवा खिलाड़ी को परेशान किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने 139.7 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप के बाहर से तेजी से अंदर की ओर आई। कोंस्टास के पैर निकले ही नहीं और गेंद गोली की रफ्तार से निकलते हुए मिडिल स्टम्प से जा टकराई। इस तरह कोंस्टास का खेल खत्म हो गया।
कोंस्टास को क्लीन बोल्ड करने के बाद बुमराह ने बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया, जैसा कोहली के आउट होने पर कोंस्टास ने किया था।
MIDDLE STUMP! Jasprit Bumrah gets Sam Konstas with a pearler. #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/A1BzrcHJB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
कोंस्टास को क्लीन बोल्ड करने के बाद बुमराह ने जबरदस्त अंदाज में विकेट का जश्न मनाया और कोंस्टास के पहले दिन की हरकत की नकल की और भीड़ को शोर मचाने के लिए उकसाया। दरअसल, कोंस्टास फील्डिंग के दौरान लगातार दर्शकों को शोर मचाने का इशारा कर रहे थे। बुमराह को ये बात याद थी। उन्होंने कोंस्टास के डंडे बिखेरने के बाद इसी अंदाज में जश्न मनाया और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के मुंह पर एक तरह से ताला जड़ दिया। बुमराह ने चौथे दिन ट्रेविस हेड को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए और टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने।