Logo
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हो रही। अब एक भारतीय दिग्गज ने उनकी टीम में ही जगह पर सवाल खड़े कर दिए।

IND vs AUS: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और कॉमेंटेटर इरफान पठान ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर वह कप्तान नहीं होते तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिलती। 

इरफान पठान ने कहा, 'एक खिलाड़ी जिसने करीब 20 हजार रन बनाए हैं- फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा। अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते, तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक तय टीम होती। केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते। (यशस्वी) जायसवाल होते। शुभमन गिल होते।'

पठान ने आगे कहा, 'अगर हम वास्तविकता की बात करें, तो यह देखते हुए कि वह बल्ले से किस तरह संघर्ष कर रहे हैं, शायद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होती। लेकिन क्योंकि वह कप्तान हैं, और आप अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहते हैं, इसलिए वह टीम में बने रहते हैं।'

5379487