Logo
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बुमराह छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

Jasprit Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। बुमराह ने 2024 में 13 टेस्ट खेलकर 71 विकेट चटकाए। उन्होंने बीते साल में सबसे अधिक विकेट हासिल किए। इसकी बदौलत आईसीसी ने उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है।

यह उपलब्धि हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह भारत के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जा चुके हैं। 

बुमराह ने यह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता तो भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ 2 बार (2015 और 2017 में) यह पुरस्कार जीत चुके हैं। बुमराह ने 2024 के दौरान 13 टेस्ट मैच खेलकर सबसे अधिक 71 विकेट लिए। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन रहे, जिन्होंने 11 मैचों में 52 विकेट हासिल किए। 

जसप्रीत बुमराह को यह कामयाबी तब मिली, जब वह 2023 के आखिरी में पीठ की चोट से उबरे और 2024 में अपनी अविश्वसनीय गेंदबाजी से छा गए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू परिस्थितियों में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुमराह की गेंदबाजी से भारत को इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने में मदद मिली। हाल की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा। 

उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 357 ओवर फेंके और 2.96 की असाधारण इकॉनमी बनाए रखी। इस साल बुमराह का औसत 14.92 रहा, जो असाधारण है। उन्होंने साल 2024 में 71 विकेट लिए। वह भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में 70 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव एक कैलेंडर ईयर में 70 से अधिक विकेट ले चुके। 

5379487