Logo
WTC Qualification: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी के बाद भारत की उम्मीद सिर्फ जसप्रीत बुमराह पर टिकी है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वॉलीफाई करना है तो बुमराह का लगातार खेलना बेहद जरूरी है।

WTC Qualification: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर पहुंच चुके हैं। ब्रिसबेन में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट निर्णायक साबित होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए तीसरा मुकाबला काफी अहम है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। बुमराह भारत के लिए लगातार टेस्ट खेल रहे हैं। उनका वर्कलोड मैनेजमेंट एक चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन इस सीरीज में उन्हें आराम देना भारत के लिहाज से कतई सही नहीं माना जा सकता है।    

मंगलवार को भारतीय टीम ने एडिलेड में जमकर अभ्यास किया, लेकिन इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नदारद दिखे। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या उन्हें चोट लगी है या उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दिया जा रहा है।  

बुमराह को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैचों में खिलाया जाना चाहिए। इसके बाद भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बुमराह का ख्याल रखता है। संजय ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में बुमराह ने भारत की तरफ से महज 34% अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं। 

बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौर पर भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी है। भारतीय टीम उनके बल पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वॉलीफाई करने का सपना देख सकती है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतने में कामयाब होता है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की हो सकती है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, यदि भारत मेजबान टीम के खिलाफ एक और टेस्ट मैच हार जाता है, तो सभी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के परिणामों पर निर्भर होना पड़ेगा। 

5379487