Jasprit Bumrah 200 Test Wickets: जस्सी तुस्सी ग्रेट हो...जी हां, जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ इस बात को सच साबित कर दिया। इस दौरान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही 147 साल के इतिहास को बुमराह ने बदल दिया। टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का औसत सबसे बेहतर है।
20 से कम की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ, बुमराह ने मैल्कम मार्शल (20.94), जोएल गार्नर (20.97) और कर्टली एम्ब्रोस (20.99) की वेस्टइंडीज तिकड़ी को पीछे छोड़ दिया, जिससे वह 20 से कम औसत वाले इस स्पेशल क्लब के इकलौते सदस्य बने हैं। बुमराह ने अबतक 44 टेस्ट में 19.38 की औसत से 202 विकेट झटक लिए हैं। वो 147 साल के टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिसने 20 से कम की औसत से इतने विकेट हासिल किए हैं।
We only believe in Jassi bhai 😎
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
200 Test Wickets for Boom Boom Bumrah 🔥🔥
He brings up this milestone with the big wicket of Travis Head.#TeamIndia #AUSvIND @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/QiiyaCi7BX
टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट औसत के साथ 200 विकेट
जसप्रीत बुमराह-19.38
मैल्कम मार्शल-20.9
जोएल गार्नर-21
कर्टली एम्ब्रोस-21
30 साल के जसप्रीत बुमराह ने केवल 8484 गेंदों में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं और इस तरह से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। वैश्विक स्तर पर, बुमराह इस श्रेणी में वकार यूनुस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के बाद चौथे स्थान पर हैं। वकार यूनूस ने 7725 गेंद में 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। डेल स्टेन ने 7848, कगिसो रबाडा ने 8154 गेंद में ये मुकाम हासिल किया था। इससे पहले सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी के नाम था, जिन्होंने 9896 गेंदों में इतने शिकार किए थे।
सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंद के हिसाब से)
वकार यूनुस- 7725
डेल स्टेन-7848
कगिसो रबाडा-8153
जसप्रीत बुमराह-8484
वहीं, बुमराह सबसे रन देकर 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 200 विकेट हासिल करने में 3912 रन दिए हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 200 शिकार पूरे करने के लिए 4067 रन दिए हैं। शॉन पोलाक ने 4077 रन देकर इस मुकाम को हासिल किया था। अपने 44वें टेस्ट में बुमराह ने 200 विकेट तक पहुंचने के मामले में रवींद्र जडेजा की उपलब्धि की बराबरी की, जो रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने भारत के लिए 38 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
सबसे कम रन देकर 200 टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह-3912
जोएल गार्नर-4067
शॉन पोलाक-4077
बुमराह का इस BGT 2024-25 सीरीज में दमदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट कर अपना 202 वां टेस्ट विकेट और मौजूदा सीरीज का 29वां विकेट हासिल किया, जिससे वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज़ में सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। यह रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट में एक अग्रणी के रूप में बुमराह की विरासत को मजबूत करता है और गेंदबाजों की भावी पीढ़ियों के लिए मानक स्थापित करता है।