RCB vs GT Live Score Update: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आठ विकेट से हराया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/8 का स्कोर खड़ा किया। बेंगलुरु की टॉप ऑर्डर बैटिंग नाकाम रही। इसके जवाब में जीटी ने 17.5 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर आसानी से 170 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही, जहां जॉस बटलर ने 39 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। उन्हें 13वें ओवर में जोश हेजलवुड ने आउट किया।
इसके बाद, बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड (18 गेंदों में नाबाद 30, एक चौका, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की अटूट साझेदारी की। रदरफोर्ड ने छक्का मारकर जीटी को जीत दिलाई। इससे पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (14) ने सस्ते में अपना विकेट गंवाया, उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में आउट किया।
RCB vs GT Live Score Update: दूसरी पारी
- जोस बजटर अर्धशतक जड़ने के करीब हैं और फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन के पार कर गया है।
- गुजरात टाइटंस का पहला विकेट शुबमन गिल के रूप में शुरुआत में ही गिर गए, जिन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए। हालांकि, दूसरे विकेट लिए साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को संभाली। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सुदर्शन अपना अर्शतक पूरा करने से 1 रन दूर रह गए। उन्होंने 36 गेंदों में 7 चौक्के और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए।
RCB vs GT Live Score Update: पहली पारी
आरसीबी ने बनाए 170 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। आरसीबी के लिए सबसे अधिक लियाम लिविंगस्टोन ने रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौक्के की मदद से 54 रन बनाए। अंत में टीम डेविड ने विस्फोटक पारी खेली, जिन्होंने 18 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके अलावा, जितेश शर्मा की 21 गेंदों में 33 रनों की पारी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।
I.C.Y.M.I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
No one could've caught those, except the fans 🚀
Liam Livingstone brought up his maiden fifty for #RCB with a crucial knock of 54(40) 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/teSEWkXnMj #TATAIPL | #RCBvGT | @liaml4893 pic.twitter.com/AhL6JNv7GL
गुजरात की शानदार गेंदबाजी
आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3/19 विकेट लिए। इसके अलावा, साई किशोर ने 2 और अरशद खान, ईशांत शर्मा और प्रिसिध कृष्णा ने 1-1 विकेट चटकाए।
A Phil Salt orbiter 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
followed by...
A Mohd. Siraj Special \|/ 🫡
It's all happening in Bengaluru 🔥
Updates ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a8whsXHId3
ऐसे गिरे विकेट
- आरसीबी का चौथा विकेट गिरा: अरशद खान और मोहम्मद सिराज के बाद ईशांत शर्मा ने आरसीबी का चौथा विकेट लिया। शर्मा ने कप्तान रजत पाटीदार को आउट किया। पाटीदार ने 12 गेंदो में 12 रनों की छोटी पारी खेली।
- आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा: मोहम्मद सिराज ने 4.4 बॉल पर आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेजा और टीम के खाते में तीसरा विकेट दिया। पडिक्कल 3 गेंदो में सिर्फ 4 रन बनाए। इस तरह आरसीबी ने 35 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया।
- आरसीबी के दो विकेट गिरे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई। ऑपनर बल्लेबाज विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके तुरंत बाद ही फिल साल्ट भी पवेलियन लौट गए, जिन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए। कोहली को अरशद खान ने और पडिक्कल को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
- गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि, जीटी ने शेरफेन रदरफोर्ड की जगह अरशद खान को टीम में शामिल किया है।
🚨 Toss 🚨@gujarat_titans elected to field against @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/zF2RIz9oS4
आरसीबी ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। टीम के हौसले बुलंद हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स पर सात विकेट से जीत के साथ की और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया। वे वर्तमान में दो मैचों में चार अंकों के साथ पॉइंट टेबल में शीर्ष पर हैं।
RCB vs GT: हेड टु हेड
इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। पिछले सीजन दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ था। दोनों में बेंगलुरु को जीत मिली थी। यानि, अब तक दोनों टीम के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच आरसीबी ने जीते हैं, जबकि 2 में जीटी को जीत मिली है।
RCB vs GT: प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, अरशद खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
गुजरात इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर